Advertisment

CM Sai Visit Delhi: नक्‍सलियों के खात्‍मे को लेकर गृहमंत्री से मिलेंगे साय, नक्‍सल प्रभावितों राज्‍यों की होगी बैठक

CM Sai Visit Delhi: नक्‍सलियों के खात्‍मे को लेकर गृहमंत्री से मिलेंगे साय, नक्‍सल प्रभावितों राज्‍यों की होगी बैठक

author-image
Sanjeet Kumar
CM Sai Visit Delhi

CM Sai Visit Delhi

CM Sai Visit Delhi: छत्‍तीसगढ़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने 31 नक्‍सलियों को ढेर किया है। प्रदेश से नक्‍सलियों के खात्‍मे के लिए सीएम विष्‍णुदेव साय आज दिल्‍ली जाएंगे। दिल्‍ली में गृहमंत्री अमित शाह से सीएम मुलाकात करेंगे। इस दौरान नक्‍सली मामलों को लेकर विस्‍तार से चर्चा की जाएगी।

Advertisment

सीएम विष्णुदेव साय (CM Sai Visit Delhi) आज शाम 7 बजे दिल्ली रवाना होंगे। 7 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान नक्सलवाद के खात्मे पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ ही नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक होगी। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की जानकारी देंगे।

31 नक्‍सलियों को किया ढेर

छत्तीसगढ़ के इतिहास की वो तारीख जब नक्सलवाद के खिलाफ सबसे बड़ी जीत हुई है। दंतेवाड़ा के घोर नक्सलाइड एरिया नेंदुर और थुलथुली में सबसे बड़ा एंटी नक्सल (CM Sai Visit Delhi) ऑपरेशन हुआ। जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। 5 जिलों के हजार से ज्यादा बेस्ट जवानों ने इसको अंजाम तक पहुंचाया। इससे पहले बुधवार की देर रात तक अफसरों ने प्लानिंग की।

गुरुवार सुबह से जवान ऑपरेशन पर निकले, जिसमें महिला कमांडर भी शामिल थीं। इस ऑपरेशन को दंतेवाड़ा-नारायपुर जिले ने लीड किया। शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक 40 किलोमीटर पैदल चलकर ऑपरेशन साइट पर पहुंचे। जवानों ने भारी बारिश के बीच 3 से 4 पहाड़ और नदी-नाले पर कर नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे।

Advertisment

जहां नक्सलियों की कंपनी नंबर 6 के 50 से ज्यादा मेंबर मौजूद थे। नक्सली कमांडर बारिश के चलते मूवमेंट कर रहे थे। इसी दौरान जवानों ने नक्सली ठिकाने को चारों तरफ से घेरा और 2 घंटे में 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: IND-BAN T20 Match: भारत-बांग्लादेश टी20 मैच आज, इंजर्ड शिवम की जगह लेंगे तिलक वर्मा, मयंक को लेकर बोले सूर्या

 तेजी से आगे बढ़ रही सरकार

जवानों की ऐतिहासिक (CM Sai Visit Delhi) कामयाबी केंद्र और राज्य सरकार की बेहतर रणनीति का नतीजा है। हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलियों के सफाए का टारगेट रखा था। इस टारगेट को पूरा करने साय सरकार तेज़ी से आगे बढ़ रही है। जवानों की जीत का रंग इस कदर चढ़ रहा है कि नक्सली हर मोर्चे पर दंग हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ के तहसीलदारों के तबादले आदेश पर हाईकोर्ट की रोक, कोर्ट बोला-सरकार कमेटी का करे गठन

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News naxalism CG Politics cg politics news cm sai CM Sai Visit Delhi affected states
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें