Advertisment

CM Sai Visit Bilaspur: दीक्षांत समारोह में सीएम साय का बयान- हम वीजन 2047 पर काम कर रहे हैं, इसमें होनहार छात्रों की रहेगी महत्‍वपूर्ण भूमिका

CM Sai Visit Bilaspur: अटल यूनिवर्सिटी के पंचम दीक्षांत समारोह में शामिल हुए सीएम साय, बिलासपुर दौरे के दौरान दी सौगातें

author-image
Sanjeet Kumar
CM Sai Visit Bilaspur

CM Sai Visit Bilaspur

CM Sai Visit Bilaspur: मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे। जहां वे अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में आयोजित पंचम दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका भी अतिथि थे। इस दौरान राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा लगाया। समारोह में मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा ने अपना वक्तव्य दिया।

Advertisment

अति विशिष्ट अतिथि सीएम साय (CM Sai Visit Bilaspur) ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि विश्‍वविद्यालय के छात्र होनहार हैं। ये छात्र आने वाले हमारे वीजन 2047 को पूरा करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हमारा प्रयास है कि हमारे शैक्षणिक संस्‍थान फिर से वैश्विक स्‍तर के हों, हमारी पहचान विश्‍व स्‍तर पर ज्ञान के मामले में हो। वहीं उन्‍होंने विविविद्यालय को भूमि आवंटन समेत अन्‍य सौगातें देने की बात कही।

हम 2047 के वीजन पर काम कर रहे

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सीएम साय (CM Sai Visit Bilaspur) ने कहा कि अटल बिहारी विश्‍वविद्यालय के होनहार छात्र आने वाले भविष्‍य को गढ़ने वाले हैं। हम 2047 के वीजन पर काम कर रहे हैं। इस वीजन पर हमारे प्रतिभाशाली छात्र महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हमारे शैक्षणिक संस्‍थानों को वैश्विक स्‍तर का बनाना होगा। छात्रों को संस्‍कारमूलक शिक्षा देना जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें: Surya Nakshatra: सूर्य ने बदला नक्षत्र, अब लगेगा बारिश पर विराम! मानसून की विदाई इस दिन से

Advertisment

स्‍वर्ण जयंती समारोह में जाएंगे सीएम

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह (CM Sai Visit Bilaspur) कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम साय एक और कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिला उद्योग संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में दोपहर 2 बजे सीएम साय भी शामिल होंगे। यहां से वे दोपहर 3:50 बजे रायपुर वापस लौटेंगे।

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news Convocation Ceremony CM Sai visits Bilaspur Golden Jubilee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें