CM Sai Visit Jashpur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज जशपुर दौरे पर रहे। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं को बड़ी सौगात दी। महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सार्थक पहल करते हुए सीएम विष्णुदेव साय (CM Sai Visit Jashpur) ने महिला सदस्यों को 24 लाख का चेक प्रदान किया। वहीं 21 बिजली सखियों को बिजली किट प्रदान की गई। इसको लेकर कार्यक्रम फरसाबहार के जोरण्डाझरिया गांव में कार्यक्रम हुआ।
जशपुर: स्व सहायता समूह की महिलाओं को सीएम विष्णुदेव साय ने दी सौगात, महिला सदस्यों को 24 लाख का दिया चेक #Jashpur #SelfHelpGroup #Women #CMVishnudeoSai #chhattisgarh #chhattisgarhnews #cgnews #breakingnews @vishnudsai pic.twitter.com/rdYfo22Fhf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 23, 2024
छत्तीसगढ़ में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सार्थक पहल हो रही है। मुख्यमंत्री (CM Sai Visit Jashpur) ने 40 स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों को 24 लाख का चेक प्रदान किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज कैम्प कार्यालय बगिया में फरसाबहार विकासखंड के जोरण्डाझरिया ग्राम पंचायत के अन्तर्गत भेलवां की नई यूको बैंक की शाखा का शुभारंभ किया। फरसाबहार के आसपास के ग्रामीणों और किसानों को इसका सार्थक लाभ मिलेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय की पत्नी कौशल्या साय भी मौजूद रहीं।
महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
जशपुर जिले की स्व-सहायता समूह (CM Sai Visit Jashpur) की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उनकी आय में बढ़ोतरी करने के लिए सार्थक पहल शुरू की गई है। जहां पायलट प्रोजेक्ट के तहत बिजली सखी योजना शुरू की गई है।
जिला प्रशासन और जनपद पंचायत बगीचा के संयुक्त प्रयास से इसका इंप्लीमेंट किया गया है। बिजली सखी को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। बता दें कि बिजली विभाग के पास मीटर रीडर की कमी है। इसके कारण उपभोक्ताओं के बिजली मीटर की समय पर रीडिंग नहीं होने से उपभोक्ताओं को परेशानी होती है और अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: मुंगेली में बड़ा घोटाला: 91 लाख का फर्जीवाड़ा करने वाला आरोपी अरेस्ट, धान खरीदी से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन
मीटर रीडिंग करेंगी बिजली सखी
जिला प्रशासन के द्वारा स्व-सहायता समूह (CM Sai Visit Jashpur) की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है। इसके बाद उन्हें बिजली सखी बनाया। बिजली सखी अब समय पर मीटर रीडिंग करेंगी। इस पहल से बिजली उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल मिलेगा। इससे उनका बिल समय पर आने से कम आएगा।
300 महिलाओं को बिजली सखी बनाने का लक्ष्य
बिजली विभाग के द्वारा एक बिजली सखी (CM Sai Visit Jashpur) को एक मीटर की रीडिंग लेने पर 12 रुपए दिए जाएंगे। इससे समूह की महिलाओं की आय बढ़ेगी। इस पहल के साथ ही जनपद क्षेत्र में लखपति दीदियों की संख्या भी बढ़ जाएगी। बता दें कि जशपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 महिलाओं को बिजली सखी बनाया है। इसकी सफलता के बाद जिले में 300 महिलाओं को बिजली सखी बनाने का लक्ष्य है।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण उपचुनाव: आकाश शर्मा को टिकट के बाद कांग्रेस में भीतरघात का खतरा, जानें प्रमोद-कन्हैया ने X पर क्या लिखा