Advertisment

CG Law & Order Meeting: सीएम साय ने ली गृह विभाग की समीक्षा बैठक, इन नए कानूनों पर लगी मुहर

CG Law & Order Meeting: छत्तीसगढ़ के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम गृह विभाग की समीक्षा बैठक ले रहें हैं. बैठक में डीजीपी सहित सभी अधिकारी मौजूद.

author-image
Manya Jain
CG Law & Order Meeting: सीएम साय ने ली गृह विभाग की समीक्षा बैठक, इन नए कानूनों पर लगी मुहर

CG Law & Order Meeting: छत्तीसगढ़ के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम साय सख्त नजर आरहें हैं.जिस मुद्दे पर आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली है.

Advertisment

बैठक में डीजीपी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए हैं.इसके साथ ही गृह मंत्री विजय शर्मा भी रहेंगे बैठक में मौजूद हैं.

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर सीएम ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई है.

संबंधित खबरें:

Tatapani Mahotsav 2024: सीएम साय ने तातापानी महोत्सव में हुए शामिल,पर्यटन के लिए बनाई जाएगी कार्ययोजना

Advertisment

बैठक में लिए बड़े फैसला

इस गृह विभाग बैठक में हुए फैसलों के बारे में गृहमंत्री शर्मा ने बताया कि भारत में ब्रिटिश संसद में पास हुए 150 साल पुराने कानून की पूरी प्रक्रिया ही चल रही थी।

इस कानून में IPC और CRPC की जगह नए भारतीय आत्मा को ध्यान में रखते हुए बनाए गएँ हैं. इस कानून में लोकसभा-राज्यसभा में पारित करने के बाद में पास कर राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर कर दिया गया है।

बता दें इसके बाद इन नए कानूनों का विभागीय प्रशिक्षण भी होगा. उन्होंने कहा सभी कानून आधुनिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाए गएँ हैं.

Advertisment

जिसके बाद सीएम ने विभाग को आश्वस्त किया है कि सरकार उनके साथ वे कानून लागू करने की बेहतर तरीके से कोशिश जारी रखें.

संबंधित खबरें:

CG News: सीएम साय के OSD होंगे हितेश बघेल, आईएएस सूरज साहू को मुख्यमंत्री सचिवालय में मिली ये जिम्मेदारी

इन कानूनों में बदलाव 

इस बैठक में 3 नए कानून लाए गएँ हैं.जिन्हें अधिसूचना जारी करने के बाद इन्हें पूरे देश के अन्दर लागू कर दिया जाएगा.

Advertisment

क्रिमिनल जस्टिस कानून भारतीय न्याय संहिता (‌BNS)

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)

भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)

इन्ही कानूनों के आधार पर अपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 

Chhattisgarh chhattisgarh news raipur CG news गृह विभाग cm vishnudeo sai गृह विभाग की समीक्षा बैठक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें