Advertisment

Tatapani Mahotsav 2024: सीएम साय ने तातापानी महोत्सव में हुए शामिल,पर्यटन के लिए बनाई जाएगी कार्ययोजना

Tatapani Mahotsav 2024: सीएम विष्णुदेव साय आज बलरामपुर जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री तातापानी महोत्सव में सम्मिलित हुए।

author-image
Agnesh Parashar
Tatapani Mahotsav 2024: सीएम साय ने तातापानी महोत्सव में हुए शामिल,पर्यटन के लिए बनाई जाएगी कार्ययोजना

बलरामपुर। Tatapani Mahotsav 2024: सीएम विष्णुदेव साय आज बलरामपुर जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री तातापानी महोत्सव में सम्मिलित हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तातापानी में स्थित तपेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की।उन्होंने तातापानी मंदिर प्रांगण में पतंग उड़ाई।

Advertisment

इसके अलावा सीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत कराए जा रहे 400 जोड़े के शादी समारोह में शामिल होकर नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया।

पर्यटन के लिए बनाई जाएगी कार्ययोजना

इस (Tatapani Mahotsav 2024) अवसर पर उनके साथ संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, आदिमजाति कल्याण विभाग के मंत्री रामविचार नेताम एवं महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तातापानी को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने कार्ययोजना बनाए जाने की बात कहते हुए तातापानी में मोटेल निर्माण की घोषणा की। इसके साथ उन्होंने सामरी विधानसभा क्षेत्र में स्थित डीपाडीह पुलिस सहायता केंद्र का उन्नयन करते हुए। पुलिस चौकी बनाये जाने की घोषणा की।

Advertisment

तातापानी में मौजूद हैं प्राचीन धरोहरें

बलरामपुर जिले का तातापानी प्राचीन धरोहरों को समेटे हुए है। तातापानी में भूमितगत गर्म जल स्त्रोत के जरिए निरन्तर गर्म जल का प्रवाहित हो रही है। जिसके कई किस्से और कहानियां व मान्यताएं क्षेत्र में प्रचलित में हैं।

वहीं मुख्यमंत्री की गई घोषणाओं पर आभार व्यक्त करते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि तातापानी के धरोहर को निखारने को का काम भाजपा सरकार में ही हुआ है और भविष्य में भी हम तातापानी की ख्याति को देश विदेशों में पहुचाने के लिए तत्पर रहेंगे।

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Highcourt News: बेटे को देना होगा पिता को गुजारा भत्ता, झारखंड हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

Advertisment

Bharat Jodo Nyay Yatra: मणिपुर के थोबल से शुरू कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, मणिपुर से ही क्यों हुई इसकी शुरूआत?

Ayodhya Ram Mandir: आज ही के दिन 32 साल पहले Modi ने Ayodhya में लिया था संकल्प, Ram mandir बनने पर ही आऊंगा वापस, अयोध्‍या पहुंचे शबरी के वंशज

Top Hindi News Today: राहुल गांधी की न्याय यात्रा का आगाज, इधर शिवसेना के कार्यालय पहुंचे मिलिंद देवड़ा

Advertisment

CG News: त्यौहार की तरह मनाई जाएगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा– राजेश मूणत

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज balrampur news बलरामपुर न्यूज Tatapani Mahotsav 2024 Tatapani Temple तातापानी मंदिर तातापानी महोत्सव 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें