Advertisment

Steel Plants Closed: बड़ी बिजली दरों के विरोध में स्‍टील प्‍लांट बंद, दूसरे चरण की आज सीएम के साथ बैठक करेंगे कारोबारी

Steel Plants Closed: बड़ी बिजली दरों के विरोध में स्‍टील प्‍लांट बंद, दूसरे चरण की आज सीएम के साथ बैठक करेंगे कारोबारी

author-image
Sanjeet Kumar
Steel Plants Closed: बड़ी बिजली दरों के विरोध में स्‍टील प्‍लांट बंद, दूसरे चरण की आज सीएम के साथ बैठक करेंगे कारोबारी

   हाइलाइट्स

  • पहले चरण की बैठक में नहीं हुआ था समाधान
  • उद्योगपतियों की खत्‍म हो सकती है हड़ताल
  • आज की बैठक में सीएम ले सकते हैं फैसला
Advertisment

Steel Plants Closed: छत्‍तीसगढ़ में बड़ी हुई बिजली दरों के विरोध में स्‍टील प्‍लांट बंद कर दिए गए हैं। प्रदेश के करीब 200 से ज्‍यादा मिनी स्‍टील प्‍लांट बंद है। अगले चरण में 500 प्‍लांट बंद करने की तैयारी कारोबारियों ने की है।

पहले चरण की बैठक में कोई समाधान नहीं निकलने पर सीएम विष्‍णुदेव साय ने 2 अगस्‍त को फिर से स्‍टील उद्योग (Steel Plants Closed) के कारोबारियों को बुलाया है। आज बैठक में निर्णय हो सकता है।

छत्‍तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से 200 से ज्‍यादा मिनी स्‍टील प्‍लांट (Steel Plants Closed) बंद हैं। इसको लेकर पहले चरण की बैठक सीएम हाउस में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने स्‍टील उद्योग कारोबारियों के साथ हुई थी।

Advertisment

इस बैठक में बढ़ी हुई बिजली दरों के विरोध में स्‍टील प्‍लांट (Steel Plants Closed) बंद करने के मामले को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान सरकार के द्वारा कारोबारियों की बात नहीं मानी गई। इसके बाद 2 अगस्‍त को दूसरी बैठक आयोजित करना तय हुआ। आज फिर से इसी मुद्दे को लेकर बैठक सीएम साय के साथ होगी। बैठक में मंत्री लखन लाल देवांगन मौजूद रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: CG NEWS: बढ़े हुए बिजली दामों को लेकर आज फिर होगी सभी उद्योगपतियों के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक

   उद्योगपतियों की आज खत्‍म होगी हड़ताल?

स्टील प्लांट उद्योगपतियों (Steel Plants Closed) की तीन दिन से हड़ताल जारी है। पहले जो बैठक हुई, वह बेनतीजा रही। इसके चलते 200 से ज्‍यादा स्टील प्लांट 3 दिन से बंद है। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का बयान सामने आया है।

Advertisment

उन्‍होंने कहा कि उद्योगपतियों के साथ सीएम की एक बैठक हो चुकी है। सरकार उनकी समस्या का निराकरण करेगी। पहली बैठक में सीएम ने दो दिन का समय मांगा था। आज की बैठक उद्योगों के लिए दी जाने वाली बिजली दर में कमी हो सकती है। इसके साथ ही कोई दूसरा रास्‍ता निकल सकता है। आज उम्‍मीद यह भी जताई जा रही है कि स्‍टील उद्योग कारोबारियों की हड़ताल खत्‍म हो सकती है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें