Advertisment

CM Sai Jandarshan: जनदर्शन में सीएम साय से की पेंडिंग कामों की शिकायत, राजस्‍व की समस्‍या लेकर पहुंचे ग्रामीण

CM Sai Jandarshan: सीएम साय का जनदर्शन आज, मुख्‍यमंत्री निवास पर दो घंटे लोगों की समस्‍या सुनकर करेंगे समाधान

author-image
Sanjeet Kumar
CM Sai Jandarshan

CM Sai Jandarshan

CM Sai Jandarshan: छत्‍तीसगढ़ में जनदर्शन कार्यक्रम हर सप्‍ताह आयोजित किया जाता है। इसी के तहत निर्धारित दिन गुरुवार यानी आज सीएम विष्‍णुदेव साय का जनदर्शन हुआ। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सीएम ने आम लोगों की समस्‍याएं सुनी। वहीं लोगों की समस्‍याओं का निराकरण किया। इस दौरान पंचायत स्‍तर के, तहसील स्‍तर के काम सबसे ज्‍यादा आए। वहीं सीएम ने सभी को उनकी समस्‍याओं के निराकरण का आश्‍वासन दिया। वहीं जरूरतमंद दिव्‍यांगों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इसके अलावा कैंसर से ग्रसित महिला की भी सीएम साय ने आर्थिक मदद की।

Advertisment

2 हजार से ज्‍यादा लोगों की शिकायत

सीएम हाउस में आयोजित सीएम जनदर्शन (CM Sai Jandarshan) में गुरुवार को 2 हजार से अधिक लोग शिकायत लेकर पहुंचे। लोगों ने सीएम से सरकारी काम जो कई समय से लंबित हैं, शिकायत की। आम जन पटवारी, पंचायत स्तर, फसल, अवैध कब्‍जा और आर्थिक मदद की मांग को लेकर लोगों ने जनदर्शन में आवेदन दिया।

दिव्‍यांगों को वॉकर, और व्‍हील चेयर दी

CM Sai Jandarshan

जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों (CM Sai Jandarshan) की समस्याएं सुनकर उन्‍हें जरूरी उपकरण दिए। सीएम ने केरपे (बीजापुर) के राजूराम वाचम (21), लीलाशंकर साहू (37) भेंडरवानी (धमतरी) को बैटरी व्हीकल इसी तरह अन्‍य दिव्‍यांगजनों को भी सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इंद्रसेन गोस्वामी (27) बेलसर (बलरामपुर) को एल-बो क्रेच व विवेक शर्मा (37)  भनपुरी रायपुर को वॉकर प्रदान किया गया।

महिला की गुहार हुई पूरी

बता दें कि पिछले जनदर्शन (CM Sai Jandarshan) कार्यक्रम में ओरल कैंसर पीड़ित रायपुर आमापारा की रहने वाली उषा ठाकुर ने आवेदन दिया था। इस दौरान सीएम साय से मुलाकात भी की थी। इस दौरान कैंसर के इलाज के लिए जनदर्शन में मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता दिए जाने की गुहार लगाई थी। इस जनदर्शन पर उषा को सीएम के द्वारा एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक दिया गया है।

Advertisment

जनदर्शन में उमड़ती है भीड़ 

CM Sai Jandarshan

बता दें कि पिछले महीने में आयोजित जनदर्शन (CM Sai Jandarshan) के दौरान सैकड़ों हितग्राहियों की समस्‍याओं का निराकरण सीएम साय ने मौके पर ही कर दिया था। इसी के चलते सीएम हाउस में प्रदेश के लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

कलेक्‍टर्स-एसपी कॉन्‍फ्रेंस में दिए थे निर्देश

पिछले दिनों छत्‍तीसगढ़ (CM Sai Jandarshan) में  कलेक्‍टर्स-एसपी कॉन्‍फ्रेंस आयोजित की गई थी। इस दौरान सीएम साय ने चर्चा के दौरान नाराजगी जाहिर की थी। प्रदेश में अपराधों को लेकर चिंता भी जाहिर की थी। इसी के साथ ही कलेक्‍टर्स और एसपी को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने और काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिए थे।

इसी के साथ सख्‍ती (CM Sai Jandarshan) से यह भी निर्देश दिए थे कि ध्‍यान रहे, जो काम तहसील, जनपद स्‍तर और जिला स्‍तर पर हो सकता है, उन समस्‍याओं का स्‍थानीय स्‍तर पर ही निराकरण होना चाहिए। याद रहे तहसील स्‍तर की समस्‍या लेकर कोई भी राजधानी तक आने को मजबूर न हों, यदि ऐसा होता है तो यह आपकी कार्यप्रणाली पर सवाल होगा। जनता परेशान होगी तो आपके लिए समस्‍या खड़ी हो जाएगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Dry Day: राजधानी में आज बंद रहेंगी शराब दुकान, होटल-बार क्‍लब समेत रेस्‍टोरेंट भी रहेंगे बंद; देखें शेड्यूल

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CM Sai Jandarshan Chief Minister cg
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें