Advertisment

Know Your Army Mela: छत्‍तीसगढ़ में नो योर आर्मी मेला, सीएम साय ने किया शुभारंभ, साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम आयोजित

Know your army Mela: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में "नो योर आर्मी" कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने

author-image
Aman jain
Know your army Mela

Know your army Mela

Know Your Army Mela: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में "नो योर आर्मी" कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। इस भव्य आयोजन में भारतीय सेना के लगभग 500 जवान अपने रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

Advertisment

कार्यक्रम में दर्शकों के लिए भीष्म टैंक, 950 गोलियां प्रति मिनट दागने वाली राइफल और 50 से अधिक अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जो सेना की ताकत और क्षमताओं को दिखाती है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1842450499619987858

साथ होंगे कई कार्यक्रम

इसके साथ ही भारतीय सेना का प्रसिद्ध खुखरी डांस भी प्रदर्शित किया जाएगा, जो अपनी वीरता और शौर्य का प्रतीक है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को भी स्थान दिया गया है, जिसमें स्थानीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Police Promotion: छत्‍तीसगढ़ के ये 18 डीएसपी बने ASP, जारी हुए पोस्टिंग के आदेश, देखें पूरी सूची

Advertisment

publive-image

इसके अलावा, दंतेवाड़ा के बच्चे सेना के साथ घुड़सवारी करेंगे, जिससे उनका सेना के प्रति जुड़ाव और प्रेरणा को बढ़ावा मिलेगा। साइंस कॉलेज मैदान में बड़ी संख्या में दर्शक इस कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचे हैं, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी जोशपूर्ण हो गया है।

https://twitter.com/vishnudsai/status/1842427699647922458

इन हथियारों की लगेगी प्रदर्शनी

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में "नो योर आर्मी" कार्यक्रम के तहत भीष्म टैंक, 950 गोलियां प्रति मिनट दागने वाली राइफल, बीएमपी, एल-70, जेएडयू-23, स्ट्रेला, और लोरोस जैसे 50 से अधिक अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

publive-image

इसके साथ ही, सेना के जवान डेयर डेविल स्टंट, खुखरी डांस और मिलिट्री बैंड की शानदार प्रस्तुतियाँ देंगे, जो दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होंगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 77 हजार के करीब पहुंचा सोना: भारत बना 700 अरब डॉलर से अधिक विदेशी मुद्रा भंडार वाला दुनिया का चौथा देश

raipur hindi news today news Science College Ground CM Vishnudev Sai Chief Minister Vishnudev Sai inh news latets news Know Your Army Know Your Army program
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें