हाइलाइट्स
-
सीएम साय ने बजट 2024 की बधाई
-
सीएम साय ने एक्स पर किया पोस्ट
-
कहा- “मध्यम वर्ग को विशेष लाभ”
-
भारत के करोड़ों जन आशाओं
CM Sai on Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार, 01 फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया। उन्होंने 58 मिनट लंबा भाषण दिया। मोदी सरकार ने संसद में अभी पूर्ण बजट के बजाय अंतरिम बजट पेश किया क्योंकि इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा के आम चुनाव होने हैं। अब इस बजट पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट
केंद्रीय बजट पर सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मध्यम वर्गों के लिए अंतरिम बजट में बड़ी घोषणा की गई हैं.उन्होंने कहा कि “मध्यम वर्ग के लिए ‘विशेष आवास योजना’ चलाई जाएगी. साथ ही किराये के घरों, झुग्गी बस्तियों के लोगों को लाभ मिलेगा. अगले 5 साल में और 2 करोड़ घर बनाएंगे.
केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी ने बजट में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ घर और बनाए जाएंगे।
हमारी सरकार ने अपने पहले कैबिनेट की बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है।… pic.twitter.com/kGLjoKh4Wl
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 1, 2024
पीएम मोदी को सीएम ने किया धन्यवाद
सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है.सीएम साय ने ट्वीट कर लिखा “विकसित भारत के संकल्प को साकार करता “बजट 2024-25” भारत के करोड़ों जन आशाओं, अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करने का माध्यम है।
“बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए मध्यम वर्गीय एवं गरीब कल्याण परक योजनाओं का समावेश किया गया है, जो इसे प्रशंसनीय बनाता है।बजट में छत्तीसगढ़ के हितों को भी ध्यान में रखते हुए सौगातें दी गई हैं, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री @nsitharaman जी को सहृदय धन्यवाद देता हूँ”। बजट 2024-25 के लिए मेरी शुभकामनाएं।
विकसित भारत के संकल्प को साकार करता "बजट 2024-25" भारत के करोड़ों जन आशाओं, अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करने का माध्यम है।
बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए मध्यम वर्गीय एवं गरीब कल्याण परक योजनाओं का समावेश किया गया है, जो इसे प्रशंसनीय बनाता है।
बजट में छत्तीसगढ़ के…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 1, 2024
वित्त मंत्री ओपी चौधरी की अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया
रायपुर में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी ने अमृतकाल के फाउंडेशन को रखने का काम किया है.किस रणनीति के तहत हम आगे बढ़ेंगे आने वाले दो दशकों में.. इसका रोड मैप जुलाई में आने वाले पूर्ण बजट में तय होगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि “भारत एक विकसित राष्ट्र है उसकी नींव रखने का काम यह बजट करेगा.भारत में इनोवेशन कल्चर को नॉलेज का हब बनाया जा रहा है.