हाइलाइट्स
-
सम्मेलन में स्व सहायता समूहों को लोन
-
महतारी वंदन योजना का ऐप लॉन्च होगा
-
करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण
CM Sai Visit Jagdalpur: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय जाएंगे। वे जगदलपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम साय राजस्व कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। वहीं महारानी अस्पताल में अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को जगदलपुर प्रवास (CM Sai Visit Jagdalpur) के दौरान आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त जारी करेंगे। साथ ही प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1000-1000 रुपए राखी के त्योहार पर उपहार देंगे।
हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपए
महतारी वंदन योजना में 70 लाख 12 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। जिनके खाते में करीब 655 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। वहीं सीएम साय (CM Sai Visit Jagdalpur) इस योजना का ऐप लांच करेंगे।
स्व सहायता समूहों को मिलेगा लोन
जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री साय (CM Sai Visit Jagdalpur) 3061 महिला स्व-सहायता समूहों को वित्तीय समावेशन के तहत 100 करोड़ का बैंक लोन भी वितरित करेंगे. कार्यक्रम में शहीद गुण्डाधूर की प्रतिमा के माल्यार्पण और नारी शक्ति से जल शक्ति रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
ऐप में मिलेगी आसानी से पूरी जानकारी
महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana) के क्रियान्वयन को और सुदृढ़ बनाने के लिए महतारी वंदन मोबाइल ऐप भी सीएम (CM Sai Visit Jagdalpur) आज लॉन्च करेंगे। इस ऐप के माध्यम से हितग्राहियों को हर माह हुए भुगतान और यह राशि किस खाते में मिली है, इसकी पूरी जानकारी आसानी से मिलेगी।
इस बीच यदि महतारी वंदन योजना के किसी हितग्राही की असामायिक मृत्यु होती है तो इसकी सूचना भी महतारी वंदन मोबाइल ऐप के जरिए दी जा सकती है। इस ऐप के माध्यम से शिकायतें भेजी जा सकती है और निराकरण की स्थिति भी इसमें महिलाएं देख सकेंगी। इसी के साथ ही यदि इस लाभ को त्या करना चाहता है तो वह इस ऐप के माध्यम से त्याग कर सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में बरसात से नदी-नाले उफान पर, प्रदेश के इन 5 जिलों में अति बारिश का अलर्ट
करोड़ों की सौगात देंगे सीएम साय
मुख्यमंत्री साय जगदलपुर (CM Sai Visit Jagdalpur) में 9 करोड़ 31 लाख से अधिक राशि के विकास कार्यों लोकार्पण भी करेंगे. इनमें 48.03 लाख की लागत से अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय जगदलपुर, तोकापाल और लोहांडीगुड़ा तथा 66.49 लाख की लागत से नवीन तहसील कार्यालय जगदलपुर का जीर्णोद्धार के साथ 2.50-2.50 करोड़ की लागत से निर्मित लोहांडीगुड़ा और बुरगुम थाना का शामिल हैं.
इसी तरह जिला अस्पताल (महारानी अस्पताल) परिसर में डीएमएफटी मद के तहत 1 करोड़ 72 लाख 76 हजार की लागत से स्थापित माडुलर किचन और सामग्री युक्त अन्नपूर्णा रसोईघर का लोकार्पण किया जाएगा. साथ ही महारानी लक्ष्मी बाई अस्पताल परिसर में प्रधानमन्त्री भारतीय जन औषधि केंद्र का भी शुभारंभ किया जाएगा.