Advertisment

खादी को प्रमोट करने सीएम साय की बड़ी घोषणा: खादी के कपड़े खरीदने पर मिलेगी इतनी सब्सिडी, पढ़ें पूरी खबर

CG Khadi Kapda Subsidy: खादी को प्रमोट करने सीएम साय की बड़ी घोषणा, खादी के कपड़े खरीदने पर मिलेगी इतनी सब्सिडी, सीएम साय़ ने किया ऐलान

author-image
Manya Jain
CG Khadi Kapda Subsidy

CG Khadi Kapda Subsidy

CG Khadi Kapda Subsidy: छत्तीसगढ़ में खादी प्रमोट करने लिए सीएम साय ने बड़ी घोषणा कर दी है। गांधी जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. सीएम ने ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’ के तहत झाड़ू भी लगाई।

Advertisment

कार्यक्रम में खादी को प्रमोट करने के लिए सीएम विष्णु देव ने बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा के तहत, राज्य सरकार ने खादी के वस्त्र खरीदने वाले नागरिकों के लिए 25 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया है।

यह सब्सिडी लोगों को खादी के प्रति आकर्षित (25 percent Subsidy in Khadi clothes) करने और इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए है।

कारीगरों और किसानों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब्सिडी (CG Khadi Kapda Subsidy) 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी, जिससे अधिक से अधिक लोग इस स्वदेशी कपड़े का चयन कर सकें। खादी न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि यह देश की सांस्कृतिक धरोहर और आत्मनिर्भरता का प्रतीक भी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में छात्रों को फ्री में मिलेगी कोचिंग: नेट,सेट जैसी परीक्षाओं की कर सकेंगे तैयारी, जानिए कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री ने खादी को अपनाने के लिए सभी नागरिकों से (Discount in Khadi clothes) अपील की है, ताकि इस प्राचीन परंपरा को जीवित रखा जा सके और ग्रामीण उद्योगों को भी सशक्त किया जा सके।

इस कदम के जरिए, सरकार न केवल खादी (25 percent Subsidy on khadi) के उत्पादों की बिक्री को बढ़ाने का प्रयास कर रही है, बल्कि स्थानीय कारीगरों और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का भी लक्ष्य रखती है।

Advertisment

वृद्धजनों को पेंशन और रामलला के दर्शन 

कल सीएम  अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सूरजपुर में सियान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे समाज के वृद्धजनों के आशीर्वाद से ही हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

सरकार ने ऐसे 14 लाख से अधिक वृद्ध नागरिकों को पेंशन देने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई वृद्धजन ऐसे हैं, जो अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है।

इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने "श्री रामलला दर्शन योजना" की शुरुआत की है, जिसके तहत अब हर सप्ताह विशेष ट्रेन और बसें अयोध्या के लिए चलाई जा रही हैं, ताकि प्रदेश के नागरिक अपने आराध्य के दर्शन कर सकें।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी: पुलिस भर्ती आयु सीमा में मिली इतने साल की छूट, इस उम्र के लोग भी कर सकेंगे आवेदन

chhattisgarh news chhattisgarh government discount in Khadi clothes in Chhattisgarh 25 percent Subsidy in Khadi clothes discount in Khadi clothes on Gandhi Jayanti गांधी जयंती पर खादी के कपडों में छूट छत्तीसगढ़ राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड छत्तीसगढ़ News Chhattisgarh Khadi Clothes News Chhattisgarh government announcement Chhattisgarh cm sai big announcement 25 percent Subsidy on khadi clothes Subsidy on khadi clothes buying
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें