Advertisment

CM Rise School : आज का सीएम करेंगे, सीएम राइज स्कूलों का भूमिपूजन

author-image
Preeti Dwivedi
CM Rise School : आज का सीएम करेंगे, सीएम राइज स्कूलों का भूमिपूजन

इंदौर। CM Rise School : सीएम राइल स्कूलों की ओर सरकार का एक और कदम बढ़ने जा रहा है। जी हां आज सीएम शिवराज सिंह चौहान सीएम राइज स्कूलों का भूमिपूजन करने जा रहे हैं। इसी के चलते शहर में आज प्रदेश भर के 72 स्कूलों का भूमिपूजन होना है। आपको बता दें सरकार का लक्ष्य दिसंबर तक 200 स्कूलों काम शुरू करने का है।

Advertisment

इन सुविधाओं से लैस होंगे स्कूल —
आपको बता दें इन स्कूलों में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स से लेकर सभी तरह की सुविधाएं लोगों को दी जाएंगी। सरकार की योजना प्रदेश भर में 9 हजार से अधिक सीएम राइज स्कूल बनाने की है। इनकी शुरूआत में पहले चरण में पहले चरण में करीब 274 स्कूलों को चुना गया है।

क्या होते हैं सीएम राइज स्कूल —

सी.एम. राइज विद्यालयों की 8 प्रमुख विशेषताएं होंगी। अच्छी अधोसंरचना, हर विद्यार्थी के लिए परिवहन सुविधा, नर्सरी/ केजी कक्षाएं, शत-प्रतिशत शिक्षक एवं अन्य स्टाफ, स्मार्ट क्लास एवं डिजिटल लर्निंग, सुसज्जित प्रयोगशालाएँ एवं समृद्ध पुस्तकालय, व्यावसायिक शिक्षा और अभिभावकों की सहभागिता।

हायर सेकंडरी की कक्षाएं संचालित होती
सी.एम. राइज विद्यालयों को केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर खोला जाता है। यहां हिंदी-अंग्रेजी दोनों माध्यम में संचालित होने वाले ये स्कूल विश्वस्तरीय सुविधाओं (स्वीमिंग पूल, बैंकिंग काउंटर, डिजिटल स्टूडियो, कैफेटेरिया, जिम, थिंकिंग एरिया) से लैस होते है। इनमें प्री-नर्सरी से हायर सेकंडरी की कक्षाएं संचालित होती है। इन स्कूलों में 15 से 20 किमी की परिधि में रहने वाले बच्चे पढ़ेंगे और उन्हें स्कूल तक लाने व घर छोड़ने के लिए सरकार बस, वैन की सुविधा उपलब्ध कराएगी। सरकार ने इस पर काम शुरू कर दिया है।

Advertisment

40 से अधिक बच्चों पर ऐसे मिलेगा प्रवेश —
नए शैक्षणिक सत्र के लिए सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया 17 जून से शुरू कर दी जाएगी। 40 से अधिक बच्चों को लॉटरी सिस्टम से प्रवेश मिलेगा। बेहतर शिक्षा के लिए सीएम राइज स्कूल में एलकेजी के लिए आवेदन जमा करने का अंतिम मौका 31 जुलाई तक निर्धारित किया गया है। विशेष व्यवस्था के साथ इन स्कूलों में प्राचार्य सहित स्टाफ की नियुक्ति जारी कर दी गई है।

हिंदी व अंग्रेजी माध्यम से होगी पढ़ाई

सीएम राइज स्कूल में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम दोनों भाषाओं में छात्रों को शिक्षा दी जाएगी। व्यवस्थाएं बनने के बाद ही अंग्रेजी माध्यम की कक्षाओं का संचालन शुरू होगा। इससे पहले यदि जगह का अभाव है और व्यवस्थाएं दुरूस्थ नहीं हुई हैं तो केवल हिंदी माध्यम की पढ़ाई कराई जाएगी।

यह रहेगी सुविधा - 

  • सीएम राइज स्कूल की खासियत है कि इसमें स्मार्ट क्लास सभी प्रकार के लैब
  • बेहतर खेल मैदान
  • स्वीमिंग पूल
  • परिवहन की व्यवस्था
  • स्कूल बस सेवा फ्री
Advertisment

"articleSection":"Google Trending News CM Rise school Singrauli MP Education (CM Rise cm rise school admission cm rise school admission 2022-23 rise school
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें