हाइलाइट्स
- सीएम राइज स्कूल शिवपुरी में 10वीं क्लास की है छात्रा
- स्कूल से आते ही हॉस्टल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग
- गंभीर हालत में शिवपुरी से ग्वालियर रेफर किया गया
MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में सीएम राइज स्कूल (CM Rise School ) में 10वीं की छात्रा अचानक से हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूद गई। वह स्कूल से आते ही भागकर दूसरी मंजिल पर पहुंची और छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
छात्रा किस वजह से हॉस्टल से कूदी
घटना सोमवार दोपहर की है। छात्रा ने किन कारणों से सुसाइड की कोशिश की, फिलहाल इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है। तीन दिन बाद यानी 27 फरवरी को उसकी बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर है।
छात्रा ने कहा- उसे कुछ याद नहीं
हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने बताया कि राखी आदिवासी श्योपुर जिले के कराहल की रहने वाली है। वह सुबह नाश्ता करने के बाद स्कूल गई थी। जब स्कूल से वापस हॉस्टल लौटकर आई तो ग्राउंड फ्लोर से दूसरी मंजिल तक भागकर गई। इसके बाद उसने अचानक से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल राखी ने कहा कि उसे कुछ याद नहीं है।
भाई बोला- एक महीने से थी परेशान
छात्रा राखी के छोटे भाई सुरेंद्र ने बताया कि दीदी से सुबह मोबाइल पर बात हुई थी। उसने अपनी तबीयत खराब होने की बात कही थी। जब मैंने उससे तबीयत के बारे में टीचर को बताने के बारे में कहा तो उसने फोन काट दिया था। वह एक महीने से परेशान लग रही थी। एक महीने पहले उसने हॉस्टल से घर ले जाने की बात कही थी। लेकिन जब मैं उसे लेने जा रहा था, तब फोन कर उसने मुझे रोक दिया था।
छात्रा ने 2023 में नौवीं कक्षा में लिया था प्रवेश
सीएम राइज स्कूल की हॉस्टल वार्डन चंद्रप्रभा चौधरी का कहना है कि उन्हें छात्रा ने अभी कुछ भी नहीं बताया है। फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है। उसे आराम मिलने के बाद बातचीत की जाएगी। राखी ने 2023 में सीएम राइज स्कूल में नौवीं कक्षा में प्रवेश लिया था। घटना की सूचना मिलने के बाद उसकी मां भी अस्पताल पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें: MP: मध्यप्रदेश में जब चलते-चलते अचानक 2 हिस्सों में बंट गई ट्रेन, घबरा गए सभी यात्री, फिर क्या हुआ ?
छात्रा का कदम बड़ी परेशानी का संकेत
गंभीर रूप से घायल छात्रा राखी के छोटे भाई का बयान और तबीयत खराब होने की बात और इसी बीच राखी द्वारा वापस घर जाने की बात… स्कूल और हॉस्टल में छात्रा की परेशानी की ओर इशारा कर रही है। वह निश्चित रूप से किसी वजह से मानसिक रूप से पीड़ित थी, जिसकी वजह से उसने सुसाइड करने की कोशिश की और स्कूल से हॉस्टल पहुंच कर दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। यह घटना सामान्य कतई नहीं है। छात्रा को स्कूल या हॉस्टल में जरूर कोई बड़ी परेशानी रही है। इसकी जांच जरूर होना चाहिए।
भोपाल में सरेराह मंत्री के भतीजे से मारपीट: वारदात का वीडियो आया सामने, जानें क्या है पूरा मामला
Bhopal News: भोपाल में मंत्री प्रतिमा बागरी के भतीजे दीपराज बागरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 6 नंबर मार्केट की है और दो दिन पुरानी (22 फरवरी शाम) है। वारदात का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। इसके बाद हबीबगंज पुलिस ने FIR कर जांच शुरू कर दी है। बताते हैं फरियादी दीपराज ने एक महिला मित्र की बात एक युवक से कॉल पर कराने में देरी कर दी थी। इससे नाराज युवक ने मारपीट की है। आरोपी थार गाड़ी में सवार होकर आया था। अब पुलिस जांच में जुटी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…