मल्कानगिरी । Odisha Bus Service: ओडिशा के सुदूर क्षेत्रों के विकास के प्रति अपनी सरकार की कटिबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को यहां ‘लोकेशन एक्सेसिबल मल्टीमॉडल इनिशिएटिव’ (एलएसीसीएमआई) के तहत सस्ती बस सेवा शुरू की तथा इस आदिवासी मल्कानगिरी जिले में 793 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी की।
36 बसों को दिखाई हरी झंडी
मल्कानगिरी जिले की एक दिन की यात्रा के दौरान पटनायक ने जिले में इस योजना के तहत 36 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसका लक्ष्य जिला मुख्यालयों तथा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर के साथ 111 ग्राम पंचायतों को जोड़ना है।
राज्य सरकार इस योजना के तहत 3,178 करोड़ रुपये के आवंटित बजट से ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 1000 बसें चलायेगी।पहले चरण में छह आदिवासी बहुल एवं दुर्गम जिलों– मल्कानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगढ़ा, कालाहांडी और गजपति के ग्रामीण क्षेत्रों में एलएसीसीएमआई बस सेवाएं शुरू की जाएंगी ।
Big Leap For Rural Transport From Today
LACCMI Bus service launched by CM @Naveen_Odisha at Malkangiri
In 2013 Re 1/kg rice & in 2021, Health Smart Cards under BSKY was launched in Malkangiri
CM says Malkangiri is the launch pad of Odisha's development pic.twitter.com/ypvpReJtWL
— Soumyajit Pattnaik (@soumyajitt) October 12, 2023
जानिए कितना रहेगा टिकट
ये बसें पंचायतों एवं प्रखंड मुख्यालयों और प्रखंड मुख्यालयों एवं जिला मुख्यालयों के बीच चलेंगी।इस सेवा की शुरुआत करते हुए पटनायक ने 10 रुपये का टिकट लिया तथा बस से मल्कानगिरी से एमवी-03 तक दो किलोमीटर तक का सफर तय किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मल्कानगिरी मेरे हृदय के बहुत करीब है और मैं चाहता हूं कि राज्य के इस हिस्से के लोगों को आवाजाही में दिक्कत न हो।’’उन्होंने कहा कि इस जिले में आवागमन में लोगों को होने वाली परेशानियां की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की शिकायत निवारण बैठक में उन्हें मिली।
आर्थिक गतिविधियां होगी तेज
उन्होंने कहा, ‘‘ लोगों को परिवहन सुविधा मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी, मरीज आसानी से अस्पताल पहुंच सकेंगे, विद्यार्थी विद्यालय एवं कॉलेज जा सकेंगे तथा महिलाओं को कार्यालय एवं बाजार जाने में सुविधा होगी।’’