Advertisment

CM N. Biren Singh: भीड़ ने मुख्यमंत्री के आयोजन स्थल पर की तोड़फोड़ और आगजनी

CM N. Biren Singh: भीड़ ने मुख्यमंत्री के आयोजन स्थल पर की तोड़फोड़ और आगजनी

author-image
Bansal News
CM N. Biren Singh: भीड़ ने मुख्यमंत्री के आयोजन स्थल पर की तोड़फोड़ और आगजनी

CM N. Biren Singh: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के न्यू लमका में भीड़ ने एक कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर बृहस्पतिवार रात तोड़फोड़ और आगजनी की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह भी शामिल होने वाले थे।

Advertisment

Neeraj Chopra Support wrestlers : नहीं थमा पहलवानों का विरोध, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज ने दिया समर्थन

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। हालांकि, तब तक आयोजन स्थल पर काफी तोड़फोड़ की जा चुकी थी और सैकड़ों कुर्सियों को आग के हवाले किया जा चुका था।

पुलिस के मुताबिक, उग्र भीड़ ने न्यू लमका के पीटी खेल परिसर में बनाए गए नए जिम में भी आग लगा दी जिससे उसका कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह शुक्रवार को दोपहर में इस जिम का उद्घाटन करने वाले थे।

Advertisment

SCO Meeting: राजनाथ ने एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की

उनके सद्भावना मंडप पर आयोजित किए जाने वाले एक अन्य समारोह में भी शामिल होने का कार्यक्रम है। पुलिस के अनुसार, भीड़ द्वारा यह हमला तब किया गया, जब स्वदेशी जनजाति नेताओं के मंच ‘इंडिजीनस ट्राइब लीडर्स फोरम’ ने सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक चुराचांदपुर में पूर्ण बंद का आह्वान किया है।

फोरम ने आरोप लगाया कि मणिपुर में आरक्षित वन क्षेत्रों से किसानों और अन्य आदिवासी निवासियों को निकालने के लिए चलाए जा रहे बेदखली अभियान के विरोध में बार-बार ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद, “सरकार ने लोगों की दुर्दशा को दूर करने की कोई इच्छा या मंशा होने के संकेत नहीं दिए हैं।

ये भी पढ़ें...

>>Ladli Behna Yojana Last Date: लाड़ली बहना योजना की अंतिम तारीख नजदीक, इस तारीख को रात 9 बजे तक भरे जाएंगे फॉर्म!

Advertisment

>>Manipur Open Gym Fire Incident: सीएम दौरे से पहले धूं-धूं के जला ओपन जिम, इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद

CM N. Biren Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें