भोपाल। मप्र के नए सीएम मोहन यादव आज शपथ लेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक वे आज 11.30 बजे सीएम पद और गोपनीयता का शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। आज ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
पीएम मोदी आएंगे भोपाल
जानकारी है कि इनके अलावा और कोई विधायक शपथ नहीं लेगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित भी शामिल होंगे। इसके साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और कुछ केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की भी जानकारी है।
2 घंटे तक भोपाल में रुकेंगे पीएम
शपथ कार्यक्रम बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया है कि आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी भोपाल आएंगे। पीएम मोदी राजाभोज एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक वे लभगभ 2 घंटे तक राजधानी में रुकेंगे। इसके बाद वे रायपुर जाएंगे।
दो राज्यों के सीएम भी होंगे शामिल
बताया गया है कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा आज सुबह 10 बजे भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं, शाह सुबह 10.35 बजे भोपाल आएंगे।
शपथ की तैयारियां पूरी
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बैठने के लिए 2 लोगों की व्यवस्था की गई है। वहीं समारोह में मंच पर 2 दर्जन नेताओं के बैठने के भी इंतजाम किए गए हैं। इसके अवाला कल के समारोह में आने वाले वीवीआईपी के लिए तीन हेलिपैड बनाए हैं।
पुलिस को दिए खास निर्देश
शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा-व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर बात न करें। हेडफोन का उपयोग भी न किया जाए। मोबाइल की बैटरी को इमरजेंसी के लिए चार्ज रखें ताकि किसी संदिग्ध व्यक्ति के नजर आते ही उसके फोटो-वीडियो बनाने में मोबाइल का उपयोग हो सके।
ट्राफिक किया गया डायवर्ट
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के प्रशासन ने शहर कुछ इलाकों में ट्राफिक को भी डायवर्ट किया है। यातायात की सुविधा के लिए सुबह 9 बजे से लाल परेड मैदान के आसपास यातायात परिवर्तित रहेगा। इस दौरान लिली टॉकीज चौराहा से लाल परेड मैदान, रोशनपुरा, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा और कोर्ट चौराहे से लाल परेड मैदान की ओर सामान्य यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।
आज ये मार्ग रहेंगे बंद
लिली टाकीज़ चैराहे से लाल परेड मैदान की ओर, रोशन पुरा चैराहा से लाल परेड मैदान की ओर, पॉलिटेक्निक चौराहे से लाल परेड मैदान की ओर, बाणगंगा चैराहा से लाल परेड मैदान की ओर, कोर्ट चौराहे से लाल परेड मैदान की ओर सामान्य यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
इन मार्गों से होगी आवाजाही
रोशनपुरा चैराहा से भारत टॉकीज की और एवं टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन (दो-पहिया, चार पहिया, एवं लोक परिवाहन) अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चैराहे ,डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहे, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए जा सकेगे।
भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन(दो-पहिया, चार पहिया,एवं लोक परिवाहन) भारत टॉकीज से पुल बोगदा, प्रभात चैराहा,सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस चैराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगे।
ये भी पढ़ें:
नई सरकार के गठन में दिखेगा जातीय और क्षेत्रीय संतुलन, मंत्री पद के लिए इन विधायकों दावेदारी मजबूत
Bhajan Lal Sharma: जानिए कौन हैं भजन लाल शर्मा, जो अब संभालेंगे राजस्थान की कमान
CG News: आज से ग्रामीण डाक सेवक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल
Rajasthan New CM: भजनलाल शर्मा होगें अब राजस्थान के नए CM, दीया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम
CGBSE Time Table: जल्द जारी होगा छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड का टाइम टेबल