Advertisment

CM Mohan Yadav visit Ujjain: आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे CM  मोहन, इन्वेस्टर समिट और व्यापार मेले की तैयारियों का लेंगे जायजा

CM Mohan Yadav visit Ujjain: आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे CM  मोहन, इन्वेस्टर समिट और व्यापार मेले की तैयारियों का लेंगे जायजा।

author-image
Preetam Manjhi
CM Mohan Yadav visit Ujjain: आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे CM  मोहन, इन्वेस्टर समिट और व्यापार मेले की तैयारियों का लेंगे जायजा

   हाइलाइट्स

  • आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे CM मोहन यादव।
  • इन्वेस्टर समिट और व्यापार मेले की तैयारियों का लेंगे जायजा।
  • अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे CM यादव।
Advertisment

CM Mohan Yadav visit Ujjain: मध्य प्रदेश के मुखिया CM डॉ. मोहन यादव आज यानी 22 फरवरी को उज्जैन दौरे पर रहेंगे। इस दौरान CM इस्कॉन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बता दें, कि ग्वालियर के बाद उज्जैन में पहली बार व्यापार मेला लगेगा। जो कि 1 और 2 मार्च को आयोजित किया जाएगा। CM मोहन व्यापार मेले की तैयारियों और इन्वेस्टर समिट की तैयारियों का जायजा लेंगे।

संबंधित खबर:PM Vishwakarma Yojana: पीएम विश्‍वकर्मा योजना में बिना गारंटी 3 लाख रुपए तक का लोन, इन 18 परंंपरागत कारोबार को कर सकते हैं शुरू

Advertisment

   अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे CM मोहन

CM डॉ मोहन यादव आज उज्जैन दौरा इन्वेस्टर समिट और व्यापार मेले को लेकर बेहद खास माना जा रहा है। सीएम इस दौरान ग्वालियर के बाद उज्जैन में पहली बार 1 और 2 मार्च तक आयोजित होने वाला व्यापार मेला और इन्वेस्टर समिट के आयोजन का (CM Mohan Yadav visit Ujjain) जायजा लेंगे।

इसके साथ ही CM यादव तैयारी को लेकर अधिकारियों से बैठक करेंगे। व्यापार मेले और विक्रम उत्सव की तैयारी की जानकारी भी अधिकारियों से मांग सकते हैं।

trade fair investor summit CM Mohan Yadav cm mohan cm daura cm ujjain daura preparations for investor summit and trade fair
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें