/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-News-87.jpg)
भोपाल।MP News. मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के मंत्रिमंडल का गठन कब होगा इसे लेकर अबतक सस्पेंस बना है। मंत्री बनने की होड़ में लगे विधायकों और नेताओं की धड़कने भी बढ़ने लगी है। मंत्रिमंडल को लेकर सीएम मोहन यादव(MP News) की दिल्ली दौड़ जारी है।
सीएम यादव के दिल्ली दौरे की वजह से भोपाल के कार्यक्रमों को टाला गया है। सीएम आज भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने वाले थे।
रविवार को फिर सीएम मोहन यादव पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन होगा।
संबंधित खबर: MP News: पीएम मोदी से मुलाकात के लिए सीएम मोहन यादव फिर जाएंगे दिल्ली, मंत्री मंडल विस्तार पर मंथन
इस दिन होगा विस्तार
खबरों के मुताबिक मंगलवार को मंत्रिमंडल (MP News) का विस्तार हो सकता है। मध्यप्रदेश सरकार (MP News) के मंत्रिमंडल का पेंच भोपाल दिल्ली में फंसा हुआ है। दिल्ली में केंन्द्रीय नेतृत्व के साथ सीएम की बैठक के बाद इसकी पुष्टि हो सकती है।
संबंधित खबर: MLA Residence: विधायकों को आवास देने में विधानसभा को हो रही टेंशन, 22 बंगलों के लिए 84 माननीय दावेदार
फाइनल हो सकते हैं मोहन कैबिनेट के चेहरे
7 दिन में तीसरी बार सीनियर लीडर्स से मिलने दिल्ली पहुंचे मोहन यादव यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में मंत्रिमंडल के चेहरे फाइनल हो सकते हैं। इसके साथ ही ये भी माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल की सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
इन चेहरों को मिल सकता है मौका
मोहन कैबिनेट (MP News) में बात करें दिग्गजों की तो इसमें कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, और प्रहलाद पटेल को मौका मिल सकता है। महिला कोटे में से रीति पाठक, अर्चना चिटनीस, सपंतिया उइके, मालिनी गौड़, और कृष्णा गौर को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं इस मंत्रिमंडल में नए चेहरों पर भी फोकस किया जा सकता है। इनमें शैलेंद्र जैन, विजयपाल सिंह, अशोक रोहाणी, रमेश मेंदोला और विष्णु खत्री को जगह मिल सकती है।
ये भी पढ़ें:
Corona Case: फिर डरा रहा कोरोना, भोपाल में 2 पॉजिटिव और मिले; MP में हुए 6 एक्टिव केस
CG Weather Update: तापमान में लगातार गिरावट, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
CG News: कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, सचिन पायलट बने छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें