MP News: मध्यप्रदेश में जल्द राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट तेज हो गई है। वजह, सीएम मोहन यादव का निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर अपने सहयोगियों के साथ मंथन। साथ ही इस मामले में दिल्ली के कुछ बड़े नेताओं से फोन पर चर्चा और सलाह भी माना जा रहा है। अब सीएम मोहन यादव का आज (गुरुवार) दिल्ली जाने का कार्यक्रम बन गया है, जहां निश्चित रूप से सीएम की बड़े नेताओं से मुलाकात भी संभवत: इन्हीं नियुक्तियों को लेकर सबसे खास होगी।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री बनने के बाद संभवत: पहली दफा मोहन यादव एक दिन के लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहे। बीते शनिवार को पूरे दिन वह अपने आवास पर ही रहे। उन्होंने पहले से ही शनिवार का दिन आरक्षित रखा था। आरक्षित समय में उन्होंने निगम-मंडल की नियुक्तियों को लेकर अपने सहयोगियों के साथ चर्चा की, इसके बाद दिल्ली के कुछ बड़े नेताओं के साथ फोन पर बातचीत भी की।
राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद!
इसके अतिरिक्त ग्वालियर में 28 अगस्त को हुई रीजनल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों पर भी विचार किया। इस दिन अपने आवास पर भी कोई बैठक नहीं रखी। माना जा रहा है कि लगभग एक सप्ताह से रक्षाबंधन उत्सव के बाद राजनीतिक नियुक्तियों का क्रम आरंभ किया जा सकता है।
खबर अपडेट हो रही है…