हाइलाइट्स
-
आज अमरकंटक दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन।
-
नर्मदा जयंती महोत्सव पर पूजा-अर्चना कार्यक्रम में होंगे शामिल।
-
रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया है नर्मदा मंदिर।
CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश की पवित्र तीर्थ नगरी अमरकंटक में CM डॉ. मोहन यादव नर्मदा महोत्सव में शामिल होने के लिए अमरकंटक पहुंचेंगे। यहां मां नर्मदा की विशेष पूजा अर्चना में शामिल होंगे। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे। प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है। नर्मदा महोत्सव को लेकर अमरकंटक में मां नर्मदा के उदगम स्थल में पवित्र मां नर्मदा मंदिर को बेहद भव्य रूप से सजाया है।
CM आगमन की तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव में शामिल होंगे। सुबह 11:30 पोड़की हेलीपेड पहुचंगे। इसके (CM Mohan Yadav) बाद 11:55 पर मां नर्मदा मन्दिर अमरकंटक पहुचेंगे।इसके बाद CM मां नर्मदा कि विशेष पूजा अर्चना कर स्थानीय कार्यक्रमो में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रसाशन ने सारी तैयारी पूरी कर ली हैं।
दोपहर 3:30 बजे नर्मदापुरम जाएंगे। नर्मदापुरम में संभागीय समीक्षा बैठक करेंगे। कानून व्यवस्था, विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। शाम 6 बजे सेठानी घाट पर मां नर्मदा जंयती महोत्सव में शामिल होंगे। नर्मदा जयंती महोत्सव में वर्चुअली जुड़ेंगे। विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन भी करेंगे।
संबंधित खबर:Narmada Jayanti 2024: नर्मदा जयंती आज, कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए करना न भूलें ये खास उपाय
रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया नर्मदा मंदिर
बीते दिन 15 फरवरी को पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा मन्दिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। नर्मदा के उद्गम स्थल और नर्मदा मंदिर को बड़े ही रंगीन लाईटों से सजाया गया है। जो देखने में बेहद ही अनोखा लग रहा है।
मुख्यमंत्री आज इस पवित्र धाम में मां नर्मदा की विशेष पूजा अर्चना में भागीदारी लेंगे। इसमें स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाएगा। महोत्सव के 3 दिनों तक सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेने आ रहे हैं।