Advertisment

MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव पहुंचे उज्जैन, विकसित भारत संकल्प यात्रा में वर्चुअली रुप से जुड़ेंगे पीएम मोदी

उज्‍जैन। MP News: एमपी की बागडोर संभालने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव 16 दिसंबर को फिर अपने गृहनगर उज्जैन आ रहे है।

author-image
Bansal News
MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव पहुंचे उज्जैन, विकसित भारत संकल्प यात्रा में वर्चुअली रुप से जुड़ेंगे पीएम मोदी

उज्‍जैन। MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंच चुके हैं। यहां पर वे विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली रुप से जुड़ेंगे। इस दौरान सीएम यादव आठ रथों को रवाना करेंगे।

Advertisment

एमपी की बागडोर संभालने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव 16 दिसंबर को फिर अपने गृहनगर उज्जैन आ रहे है। मुख्यमंत्री के स्वागत की जोरदार तैयारी की गई हैं।

उज्जैन नगर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है। मुख्यमंत्री के आने को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह है। जगह-जगह होर्डिंग्स-बैनर और मंच लगाए गए हैं।

तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम डॉ. मोहन यादव सुबह 10:45 बजे शौर्य स्मारक पहुंचेंगे। यहां पर सीएम शौर्य स्तंभ पर शहीदों को नमन करेंगे। सीएम साल 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्मृति में नमन करेंगे।

Advertisment

सुबह 11:15 बजे विंध्य कोठी सीएम मोहन पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा' का शुभारंभ करेंगे।

सीएम के स्वागत में सिंधी समाज बांटेगा 51 क्विंटल मिठाई

महाकाल की नगरी में जन्मे ओर पले बढ़े हुए और प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में ताज पहने हुए है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रथम नगर आगमन को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

स्वागत रैली के पहले बांटे जाएगी मिठाई

वहीं सिंधी समाज स्वागत रैली के पहले 51 क्विंटल लड्डू वितरण करेगा। ये लड्डू स्वागत रैली के पहले जगह-जगह पर क्षेत्रवासियों को बांटे जाएंगे।

Advertisment

सिंधी समाज के समाजसेवी गोपाल ने बताया कि 51 क्विंटल मिठाई बनवाई गई है। जो अलग-अलग प्रकार की जैसे 51 किलो शुद्ध घी के लड्डू, 51 किलो काजू कतली, 51 किलो रसमलाई, ऐसे अनेक प्रकार की 51-51 किलो की अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां बनाई गई हैं। जो स्वागत रैली के दौरान बांटी जाएंगी।

दुल्हन की तरह सजाया शहर

सीएम डॉक्टर मोहन यादव के उज्जैन पहुंचते ही ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता अपने लाडले नेता का स्वागत-सत्कार करेंगे। साथ ही करीब 7 किलोमीटर की स्वागत रैली निकाली जाएगी।

उज्जैन नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहली बार उज्जैन पधारेंगे, जिसको लेकर कार्यकर्ता और समर्थकों में खाता उत्साह नजर आ रहा है।

Advertisment

बीजेपी का हर कार्यकर्ता अपने लाडले नेता डॉ. मोहन यादव का स्वागत सत्कार के लिए तैयार है। बस इंतजार है मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के आने का, आज जैसे ही उज्जैन पहुंचेंगे ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता नाचते गाते झूमती अपने नेता का स्वागत सत्कार करेंगे।

ऐसा रहेगा रैली का रूट

शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की रैली दोपहर 3 बजे दशहरा मैदान से प्रारंभ होगी, जो सुराना पैलेस होटल, कंट्रोलरूम तिराहा, वर्षा झोन कार्नर, फ्रीगंज गुरुद्वारा, निखार फैशन से दायीं ओर शहीद पार्क सर्कल, टॉवर चौक, तीन बत्ती चौराहा, सिंधी कॉलोनी तिराहे से बायीं ओर, विवेकानंद कॉलोनी, लोटी स्कूल चौराहा, धन्नालाल की चाल, फ्रीगंज ब्रिज, चामुण्डा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, नई सड़क, कंठाल चौराहा, सराफा, छत्री चौक पर समापन होगा।

रैली का प्रारंभ से लेकर समापन स्थल तक का मार्ग करीब सात किलो मीटर का रहेगा। रैली मार्ग पर स्वागत मंच भी रहेगें।

ये भी पढ़ें:

MP News: CM डॉ. मोहन यादव ने पीएचक्यू बैठक में दिए निर्देश, 15 दिन में होंगे ASI-SI स्तर के प्रमोशन

MP News: गुना की पहचान बन रहा टमाटर, भोपाल और इंदौर त‍क हो रही सप्‍लाई

MP News: ग्वालियर का गौरव! मशहूर खिलाड़ी शिवेंद्र सिंह को मिलेगा द्रोणाचार्य पुरस्कार

Hardik Pandya: रोहित शर्मा की जगह लेंगे हार्दिक पंड्या, बनेंगे मुंबई इंडियंस के नए कप्तान

MP News: भोपाल और उज्जैन में दिखा CM के आदेश का प्रभाव, धार्मिक स्थलों से हटाए लाउडस्पीकर

MP news ujjain news CM Mohan Yadav CM Mohan Yadav visit Ujjain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें