/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Mohan-Yadav-Video-Viral-uttam-swami-maharaj-salkanpur-sharad-purnima-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
सीएम के नहीं पहुंचने से नाराज हुए उत्तम स्वामी
सलकनपुर के आश्रम में था शरद पूर्णिमा उत्सव
सीएम यादव ने शांत कराया उत्तम स्वामी का गुस्सा
CM Mohan Yadav Video: सीहोर के सलकनपुर में महर्षि उत्तम स्वामी आश्रम में शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव फिजिकली नहीं पहुंच सके क्योंकि वे दिनभर कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में व्यस्त थे। हालांकि सीएम यादव शरद पूर्णिमा उत्सव में वर्चुअली जुड़े। उत्तम स्वामी महाराज ने सीएम के फिजिकली मौजूद नहीं होने पर नाराजगी जताई तो मुख्यमंत्री ने बड़ी ही सरलता के साथ उनका गुस्सा शांत कराया।
सीएम और उत्तम स्वामी महाराज के बीच वर्चुअल बातचीत
सीएम - महाराज जी नाराज मत होइए।
उत्तम स्वामी - यह अच्छा नहीं। आप कार्यक्रम देने के बाद भी नहीं आए। अच्छा नहीं लगा हमको।
सीएम - महाराज जी आप तो कृपावंत हैं।
उत्तम स्वामी - नहीं-नहीं, अच्छा मैसेज नहीं जाता है। नहीं, आना होता तो नहीं आना चाहिए था।
सीएम - ये तपन जी की गलती है, तपन जी को मैं बता चुका था। कल रात को मेरी बात हो गई थी तपन जी से। मेरे न आने के बारे में तपन जी को कल ही बता दिया था मैंने। आपको कम्युनिकेट नहीं किया, मुझे मालूम नहीं। (इसके बाद सीएम ने उत्तम स्वामी जी के जयकारे लगवाए)। सीएम मोहन यादव ने उत्तम स्वामी से कहा कि महाराज जी हम तो आपके बच्चे हैं।
उत्तम स्वामी - मुझे सच में अच्छा नहीं लगा।
सीएम - महाराज जी हम तो आपके बच्चे हैं। आपसे तो माफी मांगते रहेंगे। आपने ही इस राज काज में लगाया मुझे। ये तो आप जानो। आपने आफत फंसाई तो आप निपटते रहिए। आप खुश हों या नाराज ये सब आपके सिर पर। हमको क्या मालूम। आप ही तो आशीर्वाद देते हैं, आगे बढ़ो-आगे बढ़ो। आगे बढ़ा हूं तो भारत माता की जय बोलो।
सीएम मोहन यादव बोले-डांट सुनकर डबल रोटी खाऊंगा
सीएम मोहन यादव ने कहा कि महाराज जी आपकी डांट सुन ली। आपकी डांट के आधार पर डबल रोटी खाऊंगा आज। ये भी आनंद आशीर्वाद मिल गया। महाराज जी कभी नाराज होते ही नहीं। पहली बार महाराज जी आपको नाराज होते देखकर मजा आया कि ऐसा भी तो होना चाहिए घर के अंदर। बड़े-बूढ़े नाराज न हो तब तक खाना ही हजम न हो अपने को।
ये खबर भी पढ़ें:भिंड सड़क हादसे में चौंकाने वाला खुलासा, ट्रक मालिक ही था असली आरोपी, डेढ़ लाख में बदला था ड्राइवर
सीएम ने एक दिन पहले बताया था-नहीं आ सकेंगे
सीएम मोहन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि आयोजन समिति के अध्यक्ष तपन भौमिक को उन्होंने एक दिन पहले बताया था कि कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। तपन भौमिक ने उत्तम स्वामी को इस बारे में बताया या नहीं, इस बारे में सीएम यादव को जानकारी नहीं थी। सीएम ने कहा कि ये तपन जी की गलती है।
MP RTO Online Services 2025: अब नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर, घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-RTO-Online-Services-2025.webp)
MP RTO Online Services 2025: मध्यप्रदेश सरकार ने नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है। राज्य परिवहन विभाग (MP Transport Department) ने अपने कामकाज में डिजिटल क्रांति लाते हुए 51 सेवाओं को पूरी तरह फेसलेस यानी ऑनलाइन (MP RTO Online Services 2025) कर दिया है। पहले केवल 20 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध थीं, लेकिन अब 31 नई सेवाओं को जोड़कर यह संख्या 51 तक पहुंच गई है।
इसका सीधा फायदा लाखों वाहन मालिकों, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों और परिवहन कारोबारियों को मिलेगा। अब नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence), वाहन पंजीकरण (Vehicle Registration) और परमिट (Vehicle Permit) जैसे कार्यों के लिए आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें