Advertisment

भोपाल में UPSC 2024 के सफल 60 प्रतिभागियों का सम्मान: CM बोले-आज एक चाय वाला प्रधानमंत्री है और गाय वाला आपके सामने

MP UPSC Candidates Honour: भोपाल में CM मोहन यादव ने UPSC 2024 में सफल 60 MP छात्रों को सम्मानित किया। साथ ही ‘ई-ज्ञान सेतु’ की शुरुआत कर डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दिया।

author-image
Shashank Kumar
MP UPSC Candidates Honour

MP UPSC Candidates Honour

MP UPSC Candidates Honour: भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में बुधवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूपीएससी 2024 परीक्षा में सफल रहे मध्यप्रदेश के 60 प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इनमें 15 बेटियां भी शामिल हैं। इस कार्यक्रम में सीएम ने छात्रों की संघर्ष और सफलता की कहानियों की सराहना करते हुए भारत की महानता पर गर्व जताया।

Advertisment

सीएम ने कहा- हमारे देश की मिट्टी में संघर्ष से सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए कहा कि जब भारत में अंग्रेजों का शासन था, तब आईसीएस जैसी परीक्षा में अंग्रेजों को घमंड था कि सिर्फ वे ही योग्य हैं। लेकिन नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने महज 23 साल की उम्र में इस कठिन परीक्षा को पास कर, टॉप लिस्ट में आने के बाद भी उसे ठुकरा दिया। यही भारत की आत्मा है- जहां आज एक चाय वाला प्रधानमंत्री है और एक “गाय वाला” आपके सामने मुख्यमंत्री के रूप में खड़ा है।

सीएम बोले- सरकारी स्कूल के छात्रों ने तोड़े रिकॉर्ड

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यह गर्व जताया कि यूपीएससी 2024 में मध्यप्रदेश के अधिकतर चयनित छात्र सरकारी स्कूलों से हैं। उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रतीक है कि संसाधनों की कमी से प्रतिभा नहीं रुकती। जैसे कमल कीचड़ में खिलता है, वैसे ही संघर्ष की ज़मीन से सफलता की खुशबू आती है।

स्टूडेंट्स को अब यूट्यूब व अन्य प्लेटफार्म पर मिलेगा मुफ्त स्टडी मटेरियल

Advertisment

मुख्यमंत्री (MP UPSC Candidates Honour) ने इस अवसर पर 'ई-ज्ञान सेतु' प्लेटफार्म की भी शुरुआत की, जो प्रदेश के छात्रों को ऑनलाइन फ्री स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराएगा। इसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग, बिजनेस व अन्य विषयों के ऑनलाइन कोर्स, वीडियो ट्यूटोरियल, और अन्य अध्ययन सामग्री शामिल होगी। भोपाल, इंदौर समेत 10 जिलों में इसके लिए डिजिटल स्टूडियो तैयार किए गए हैं।

सीएम बोले- मेरा सपना है कि मंच ही नहीं, पूरा परिसर छात्रों से भर जाए

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उनकी कामना है कि भविष्य में यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में प्रदेश के इतने प्रतिभागी सफल हों कि मंच तो दूर, समारोह स्थल भी छोटा पड़ जाए। उनका कहना था कि यह संभव है, क्योंकि प्रदेश की युवा पीढ़ी में दम है, और अब संसाधन भी उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें:

MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: रिटायर्ड न्यायिक अधिकारी को झूठे आरोपों से मिली मुक्ति, कोर्ट ने कहा- सहमति से संबंध रेप नहीं

Advertisment

 MP Board Second Exam: एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा के फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक मिल रहा मौका, जानें लास्ट डेट

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
UPSC Hindi News UPSC 2024 MP CM Mohan Yadav UPSC Speech ई ज्ञान सेतु योजना MP UPSC Candidates Honour mpboard news upsc civil services 2024 upsc toppers mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें