हाइलाइट्स
-
सीएम मोहन यादव अचानक पीएचक्यू पहुंचे
-
आला अफसरों की बैठक ली
-
कानून व्यवस्था को लेकर कड़ाई बरतने के निर्देश
CM Mohan Yadav Took Meeting: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव शुक्रवार, 31 मई को अचानक पीएचक्यू पहुंचे और अफसरों की बैठक ली।
सीएम ने कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से कड़ाई बरतने के निर्देश दिए।
साथ ही कहा कि अशोकनगर में नाबालिग के अपहरण के प्रयास के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीएम ने डीजीपी को अशोकनगर एसपी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी बात कही।
इसके बाद तीन जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) को फोर्स लीव ( जबरिया छुट्टी ) पर भेज दिया गया है।
उनमें सीहोर, आगर मालवा और अशोक नगर के एसपी शामिल हैं। इसके साथ ही इछावर थाने की टीआई नीता देयरवाल को सस्पेंड कर दिया गया है।
MP News: CM Mohan Yadav अचानक पहुंचे PHQ, प्रदेश के कानून व्यवस्था की समीक्षा की @DrMohanYadav51 #mpnews #cmmohanyadav #breakingnews #PHQ #Lawandorder pic.twitter.com/eXlJt2tDcf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 31, 2024
सूत्रों के मुताबिक अब अशोकनगर एसपी पर कार्रवाई होगी। वहीं इछावर केस में टीआई को सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए।
अफसर कार्यक्षेत्र की घटनाओं के मामले में अपडेट रहें
सीएम मोहन यादव ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से अपने कार्यक्षेत्र की घटनाओं के संबंध में अपडेट रहकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
सीएम ने संभाग स्तर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों को सौंपे दायित्व की भी समीक्षा की।
सीएम ने कहा कि आवश्यकता के अनुसार फील्ड अधिकारी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में रात्रि विश्राम भी करें और पूरे प्रदेश में शांति और सद्भाव का वातावरण कायम रखने के लिए तत्पर रहें।
अशोकनगर अपहरण मामले में क्या कहा
सीएम ने अशोकनगर अपहरण के प्रयास के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि गंभीर घटनाओं पर अधिकारी तत्काल कदम उठाएं।
सीएम मोहन यादव ने कहा, अपराधी को गिरफ्तार करना ही काफी नहीं है।
यदि वह आपराधिक पृष्ठभूमिका है तो पूरी विस्तृत पड़ताल कर सख्त कदम उठाए जाएं।
इछावर टीआई नीता देवरवाल को क्यों किया सस्पेंड
करीब हफ्ते भर पहले भोपाल से आदेश जारी हुए थे कि रेत खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग संयुक्तरूप से कार्रवाई करेगा।
बावजूद, इसके इछावर टीआई नीता देवरवाल ने गुरुवार, 30 मई को अकेले ही थाने से सामने से निकलने वाले रेत के डंपरों पर कार्रवाई कर दी।
इसमें कुछ को छोड़ दिया तो कुछ के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। जिसकी शिकायत सरकार तक पहुंच गई। स्था
नीय मीडिया ने भी इसे प्रमुखता से उठाया। इस मामले को शुक्रवार को भोपाल में सीएम मोहन यादव ने भी बैठक में गंभीरता से लिया।
इसके बाद सीहोर एसपी मयंक अवस्थी ने इछावर टीआई नीता देवरवाल को सस्पेंड कर दिया। इस मामले में एसपी मयंक अवस्थी का कहना कि ऊपर से निर्देश आए थे,
उसके बाद टीआई के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
बैठक में इन घटनाओं की भी चर्चा
- सीएम मोहन यादव ने हाल में हुई घटनाओं को लेकर लिया फीडबैक
- छिंदवाड़ा, सीधी, नर्सिंग घोटाला और खुरई की घटना पर भी चर्चा हुई
- बैठक में DGP सहित अन्य सीनियर अफसर रहे मौजूद