ladli Behna Yojana 17th Kist: नवरात्रि में लाड़ली बहनों को तोहफा मिलने वाला है। 3 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व शुरु हो गया है।
ऐसे में मोहन सरकार ने इस बार लाड़ली बहना योजना की किश्त जल्द रिलीज करने का फैसला लिया है। अक्टूबर में 10 या 7 तारीख को नहीं बल्कि इससे भी जल्दी योजना की 17वीं किश्त जारी होने वाली है।
सिंग्रामपुर से सीएम जारी करेंगे राशि
रानी दुर्गावती के सम्मान में दमोह के सिंग्रामपुर में उनकी जयंती पर 5 अक्टूबर को कोई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। यहीं पर रानी दुर्गावती के सिंहासन कक्ष से प्रेरित पहली ओपन-एयर कैबिनेट होगी।
नवरात्रि में लाड़ली बहनों को तोहफा: 10 या 7 को नहीं अक्टूबर की इस तारीख को लाड़लियों के खातों में आएगा पैसा#MPNews #LadliBehnaYojana #LadliBehna@CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @ChouhanShivraj @jitupatwari @UmangSinghar @NirmalaBhuria
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/yUHaZeVwyS pic.twitter.com/wLA7AoFIyX
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 4, 2024
जिसके बाद सीएम मोहन यादव प्रदेश की लाड़ली बहना योजना में पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण करेंगे।
उज्जवला योजना की राशि भी की जाएगी ट्रांसफर
दमोह के सिंग्रामपुर से ही सीएम मोहन यादव प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों के खाते में सब्सिडी की राशि ट्रांसफर करेंगे।
इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि भी ट्रांसफर की जाएगी।
1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में जारी होगी राशि
आपको बता दें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana 17th Kist) किस्त हर महीने की 10 तारीख को बहनों के अकाउंट में जारी कर दी जाती है।
इस महीने 12 अक्टूबर को दहशरा (Dussehra 2024 Date in Hindi News ) है। ऐसे में दहशरा के पहले ही प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 10 तारीख के पहले लाड़ली बहना योजना की 17 वीं किस्त की राशि (ladli-behna-yojana ki 17th kishta ka paisa kab aayega) की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Atithi Shikshak: अतिथियों का सवाल पूछने पर शिक्षा मंत्री ने मुस्कुराकर कही ये बात, दिग्विजय और कमलनाथ ने साधा निशाना
लाड़ली बहना योजना कब से शुरू हुई
आपको बता दें मध्यप्रदेश शासन द्वारा बीते साल 28 जनवरी को पूरे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शुरू मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) शुरू करने की घोषणा की गई।
जिसमें महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रूपए डालने की बात कही गई। इसके बाद इस राशि को बढ़ाकर 1250 कर दिया गया है। ये योजना महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वाबलंबी बनाने की ओर कदम हैं।
सिंग्रामपुर के लिये 5 अक्टूबर का दिन होगा अभूतपूर्व : सीएम
राज्य शासन द्वारा मातृ शक्ति को पूर्ण सम्मान देते हुए स्वतंत्रता संग्राम, सुशासन, साहस जैसे क्षेत्रों में राष्ट्र के लिये योगदान के साथ प्राणोत्सर्ग करने वाली वीरांगनाओं, शासिकाओं की स्मृति को स्थायी बनाये रखने के लिये विविध प्रयास किए जा रहे हैं। पहले इंदौर में लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयन्ती समारोह पूर्वक मनाई गई।
अब रानी दुर्गावती के सम्मान में मंत्रि-परिषद की बैठक दमोह के सिंग्रामपुर में उनकी जयंती पर की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ पूरा मंत्री मण्डल और उच्च प्रशासनिक अमला 5 अक्टूबर का दिन दमोह के सिंग्रामपुर में बितायेंगे। यहां कैबिनेट बैठक के साथ सभी मंत्रीगण विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।