हाइलाइट्स
-
मोहन यादव का अनोखा अंदाज
-
लाठी से कलाबाजी दिखाते आए नजर
-
मृत्युभोज और शादी में ज्यादा खर्च से बचें
Mohan Yadav In Tikamgarh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन ने एक जनसभा में दोनों हाथों से लाठी घुमाकर अपनी शारीरिक ताकत और साहस का प्रदर्शन किया। इस घटना ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के साथ-साथ लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया है।मुख्यमंत्री मोहन ने यह प्रदर्शन एक जनसभा में किया, जहां वे अपने कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में बात कर रहे थे। अचानक उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों से एक लाठी ली और दोनों हाथों से घुमाना शुरू कर दिया। इस दृश्य को देखकर मौजूद लोग हैरान रह गए और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वातावरण गूंज गया।
सावन माह और जनजातीय संस्कृति का रंग…
अद्भुत आनंद!#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/3WnlBUDDux
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 10, 2024
मृत्यु भोज और शादी की फिजूल खर्ची से बचें
सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप मृत्यु भोज और शादी विवाह में अनावश्यक खर्च न करें. पैसा बचाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं. उन्होंने टीकमगढ़ की गुजिया और मुंगौड़ी की भी तारीफ की. कार्यक्रम में टीकमगढ़ जिले की करीब 25 हजार लाड़ली बहनें शामिल हुईं.
रक्षाबंधन से पहले आयोजित हुआ कार्यक्रम
राखी के पहले टीकमगढ़ में “रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव” कार्यक्रम में सहभागिता करने सीएम मोहन यादव पहुंचे थे. इसी दौरान उनका अनोखा अंदाज दिखा है. सीएम ने लाठी के साथ अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया है. इस दृश्य को देखकर मौजूद लोग हैरान रह गए और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वातावरण गूंथ गया. मुख्यमंत्री मोहन के इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका देशी अंदाज साफ दिखाई दे रहा है.
टीकमगढ़ में बनेगा मेडिकल कॉलेज
सीएम मोहन यादव ने घोषणा की है कि टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द शुरू होगा. बहुत जल्द ग्वालियर में इन्वेस्टर मीट भी होगी और उसके बाद सागर में इनवेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में उद्योग लगाने की चेन तैयार की जाएगी.