/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-06-08-at-4.50.32-PM.webp)
CM Mohan Yadav Son Engagement
CM Mohan Yadav Son Engagement: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) के परिवार में एक बार फिर खुशियों का माहौल है। उनके छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु (Abhimanyu Yadav) की सगाई (Engagement) हाल ही में खरगोन (Khargon) की डॉ. इशिता यादव (Ishita Yadav) के साथ हुई।
भोपाल (Bhopal) स्थित मुख्यमंत्री निवास (CM Residence) में बेहद सादगी और पारंपरिक रीति-रिवाजों (Traditional Customs) के साथ सम्पन्न हुई। सरकारी व्यस्तताओं के बीच यह आयोजन मुख्यमंत्री के लिए व्यक्तिगत रूप से भावनात्मक क्षण (Emotional Moment) रहा। इस आयोजन की सादगी और पारंपरा के प्रति सम्मान ने राजनीतिक (Political) गलियारों में भी सकारात्मक चर्चा (Positive Discussion) चल रही है।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1931662694425276706
खरगोन के दिनेश यादव की बेटी हैं इशिता
डॉ. अभिमन्यु (Abhimanyu) वर्तमान में एमबीबीएस (MBBS) के बाद पीजी (PG) की पढ़ाई (Studie) कर रहे हैं। उनकी सगाई खरगोन की डॉ. इशिता यादव के साथ हुई। इशिता खरगोन के दिनेश यादव (Dinesh Yadav) की बेटी हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री के बड़े बेटे वैभव यादव (Vaibhav Yadav) की शादी भी इसी प्रकार सादगीपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई थी।
[caption id="attachment_834754" align="alignnone" width="932"]
बेटे अभिमन्यु और होने वाली बहू इशिता के साथ सीएम मोहन यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव।[/caption]
आयोजन में BJP के वरिष्ठ नेता भी हुए शामिल
इस पारिवारिक आयोजन में सीमित संख्या में करीबी लोगों को आमंत्रित किया गया था। इस पारिवारिक आयोजन में भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। इनमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma), विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर (Assembly Speaker Narendra Singh Tomar), स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह (School Education Minister Rao Uday Pratap Singh), दिल्ली के विधायक सतीश उपाध्याय (Delhi MLA Satish Upadhyay), प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह (State Incharge Dr. Mahendra Singh), प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल (State Media Incharge Ashish Aggarwal) प्रमुख रहे।
CM मोहन यादव की बेटी की ननंद हैं इशिता
खरगोन के सेल्दा ग्राम के दिनेश यादव के परिवार से सीएम मोहन यादव का पुराना रिश्ता है। मोहन यादव पहले से दिनेश यादव के समधी हैं। सीएम की बेटी दिनेश यादव की बहू हैं। वहीं अब सीएम के बेटे अभिमन्यु की सगाई दिनेश यादव की बेटी इशिता के साथ हुई है।
यह खबर भी पढ़ें: 30 इलाकों में सोमवार को 7 घंटे तक बिजली कटौती: भीलखेड़ा, झूलेलाल मार्केट, दानिश कुंज समेत अन्य क्षेत्रों में रहेगा असर
अरुण यादव के मौसेरे भाई हैं दिनेश यादव
इन पारिवारिक रिश्ते के पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं है। सीएम के समधी दिनेश यादव कांग्रेस दिग्गज नेता रहे पूर्व डिप्टी सीएम सुभाष यादव के रिश्तेदार भी हैं। पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव रिश्ते में सीएम के समधी दिनेश यादव के मौसेरे भाई लगते हैं।
पूर्व जिपं उपाध्यक्ष रह चुके CM के समधी
दोनों ही परिवार के बेटा बेटी डॉक्टरी पेशे से जुड़े होने के साथ आपसी पारिवारिक जुड़ाव भी है। दिनेश यादव पूर्व में खरगोन जिला पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके हैं। मोहन यादव के समधी किसान दिनेश यादव का उन्नत किसानों में एक बड़ा नाम हैं।
देखिएं सगाई समारोह की कुछ खास तस्वीरें
[caption id="attachment_834785" align="alignnone" width="969"]
सीएम मोहन यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव सगाई की रस्म अदायगी करते।[/caption]
[caption id="attachment_834757" align="alignnone" width="944"]
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने अभिमन्यु और इशिता को आशीर्वाद दिया।[/caption]
[caption id="attachment_834770" align="alignnone" width="967"]
सगाई में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, दिल्ली के विधायक सतीश उपाध्याय, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह भी पहुंचे।[/caption]
[caption id="attachment_834778" align="alignnone" width="957"]
सीएम मोहन यादव के साथ एमपी के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने अभिमन्यु और इशिता को आशीर्वाद दिया।[/caption]
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Board Marksheet 2025: 10वीं और 12वीं के छात्रों को मार्कशीट के लिए अभी और 15 दिन करना होगा इंतजार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Board-10th-12th-Marksheet-2025-Distribution-Delay-Update-2-750x472.webp)
MP Board 10th 12th Marksheet 2025 Distribution Delay Update: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी और हाईस्कूल के छात्रों को मार्कशीट के लिए अभी और 15 दिन का इंतजार करना होगा। अमूमन हर साल परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिन के भीतर मार्कशीट वितरित हो जाती है। लेकिन इस बार एमपी बोर्ड की नई व्यवस्था के तहत मार्कशीट एक माह देरी से वितरित की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें