/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cm-mohan-yadav-shastr-pujan.webp)
हाइलाइट्स
- दशहरे पर सीएम मोहन यादव ने किया शस्त्र पूजन।
- मुख्यमंत्री निवास में किया शस्त्र और वाहन पूजन।
- प्रदेशवासियों को दीं विजयादशमी की शुभकामनाएं।
CM Mohan Yadav Shastr Pujan Vijayadashami 2025 : आज पूरे देश में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी विजयादशमी (दशहरा) के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में पारंपरिक तरीके से शस्त्र और वाहन पूजन किया और प्रदेशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। साथ ही माँ काली की पूजा कर प्रदेश की सुरक्षा, समृद्धि और शांति की कामना की। उन्होंने दशहरे के महत्व बताते हुए धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
भोपाल के नेहरू नगर पुलिस लाइन में भी विशेष पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पुलिस विभाग ने मंत्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजन किया। जिसमें डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, महापौर, विधायक और पुलिस कमिश्नर समेत कई अधिकारी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दशहरा पर्व के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में सहभागिता#Bhopal#Vijayadashamihttps://t.co/sN7llHTGko
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 2, 2025
मुख्यमंत्री निवास में शस्त्रों की पूजा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yFnbq8aL-Vijayadashami-2025-CM-Mohan-Yadav-Shastr-Pujan.webp)
विजयादशमी के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास "समत्व भवन" में पारंपरिक रूप से शस्त्र और वाहन पूजन किया। यह आयोजन सनातन परंपरा का प्रतीक माना जाता है, जिसमें शक्ति, धर्म और विजय का आह्वान किया जाता है। मुख्यमंत्री ने विधिवत शस्त्र पूजन कर प्रदेश की सुरक्षा, सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी उपस्थित रहे।
मां काली की पूजा और हवन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Mohan-Yadav-Shastr-Pujan-Vijayadashami-2025-2.webp)
विजयादशमी के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहले मां काली की विधिवत पूजा और हवन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद विशेष पूजन कार्यक्रम में उन्होंने पारंपरिक तरीके से विभिन्न प्रकार के शस्त्रों पर पुष्प अर्पित कर उनका पूजन किया। साथ ही, अपने निवास 'समत्व भवन' में वाहन पूजन भी संपन्न किया।
सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने का आह्वान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Mohan-Yadav-Shastr-Pujan-Vijayadashami-2025-3.webp)
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व हमें ‘यतो धर्मस्ततो जयः’ का स्मरण कराकर सदैव धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की अथाह प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया है।
सीएम ने बताई दो प्रमुख कथाएं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-CM-Mohan-Yadav-Shastr-Pujan-Vijayadashami-2025.webp)
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस दिन से जुड़ी दो प्रमुख कथाएं हैं। एक, जब भगवान राम ने रावण का वध किया था और दूसरी, जब माँ दुर्गा ने महिषासुर का वध कर महिषासुरमर्दिनी की उपाधि पाई थी। दोनों ही प्रसंग धर्म की विजय और अधर्म के अंत का प्रतीक हैं।
पुलिस विभाग ने की शस्त्र पूजा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-Police-Department-Shastr-Pujan-2.webp)
राजधानी भोपाल में पुलिस विभाग ने भी दशहरे पर पारंपरिक श्रद्धा और गरिमा के साथ शस्त्र पूजन किया। नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में आयोजित विशेष पूजन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने शिरकत की।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-Police-Department-Shastr-Pujan1.webp)
यहां भोपाल पुलिस के आधुनिक हथियारों, वाहनों और सुरक्षा उपकरणों का मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। इस अवसर पर माँ भगवती की विधिवत पूजा की गई और प्रदेश में सुरक्षा, शांति और खुशहाली की कामना की गई।
दिखी भक्ति और अनुशासन की मिसाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-10-02-at-16.21.39.webp)
कार्यक्रम में पुलिस विभाग ने अपनी परंपराओं का पालन करते हुए हथियारों, वाहनों और मशीनरी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। माहौल मंत्रोच्चार और भक्ति भाव से गुंजायमान हो गया। यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि राष्ट्र की सेवा में संलग्न सुरक्षाबलों के सम्मान का प्रतीक बना।
शस्त्र पूजन में ये रहे मौजूद
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-Police-Department-Shastr-Pujan-4.webp)
इस शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय, क्षेत्रीय विधायक भगवानदास सबनानी, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने दशहरे के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें