The Sabarmati Report: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुधवार (20 नवंबर) की रात में अपनी कैबिनेट के सदस्यों और विधायकों के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। इससे पहले इस फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी, एक्ट्रेस राशि खन्ना ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की।
यहां बता दें कि डॉ. यादव का बुधवार को काफी व्यस्त शेड्यूल रहा। आज गुजरात दौरे पर रहे। शाम को अहमदाबाद से भोपाल लौटने के बाद कैबिनेट की बैठक ली। फिर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) फिल्म देखने के लिए होटल अशोका लेक व्यू पहुंचे।
सीएम ने सुबह वीडियो कॉल पर एक्टर से बात की
बुधवार सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिल्म (The Sabarmati Report) में लीड एक्टर विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल के जरिए बात की। इस दौरान डॉ. यादव ने मैसी को उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश में हमने इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया है। आज मैं खुद अपने मंत्रिमंडल के सभी साथियों के साथ यह फिल्म देखने जा रहा हूं, आप भी आइए।
फिल्म ने झूठ का पर्दाफाश कर दिया
सीएम यादव ने मैसी से कहा, फिल्मों (The Sabarmati Report) की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए हम कई तरह की छूट दे रहे हैं। इस पर अभिनेता विक्रांत ने कहा कि मैं एमपी में चार फिल्में कर चुका हूं। एक फिल्म प्रकाश झा की थी। जिसकी शूटिंग के लिए भोपाल आया था। पिछले महीने सीहोर में शूटिंग के लिए आया था। अगले साल (2025) कुछ फिल्मों की शूटिंग के लिए फिर से एमपी आऊंगा।
‘फिल्म ने झूठ का पर्दाफाश किया’
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, इस फिल्म (The Sabarmati Report) के माध्यम से सभी के सामने सच लाया गया है। साबरमती कांड को लेकर जो झूठ परोसा गया था, इस फिल्म ने उसका पर्दाफाश कर दिया है।
MP में टैक्स फ्री है फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट
सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को ही फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) की तारीफ करते हुए इसे टैक्स फ्री घोषित किया है। सीएम ने कहा, साबरमती फिल्म अच्छी बनी है। इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया गया है। ताकि अधिक से अधिक लोग फिल्म देख सकें।
सीएम ने कहा- अतीत में ऐसा काला अध्याय है जो फिल्म (The Sabarmati Report) के माध्यम से दिखाया गया है। दूध का दूध और पानी का पानी इस पिक्चर को देखने में समझ में आता है। राजनीति अपनी जगह है, लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेल खेलना खराब बात थी।
सीएम मोहन यादव ने कहा, फिल्म (The Sabarmati Report) में उस दौर की कहानी दिखाई गई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उन्होंने इस घटना के दौरान कुशलता के साथ गुजरात की और देश की इज्जत बचाई है। इसलिए इस सत्य के आने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी दिखाई देना ही चाहिए।
मंत्री सारंग बोले- कार्यकर्ताओं को दिखाएंगे फिल्म
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) वह फिल्म है जिसने गोधरा कांड का दूध का दूध और पानी का पानी किया है। कांग्रेस ने हमेशा ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बदनाम किया है। बल्कि यूं कहें कि बहुसंख्यक समाज को बदनाम करने की कोशिश की है। जिस तरह से यथार्थ को बताया गया है वह समाज को देखना चाहिए।
मंत्री सारंग ने कहा, मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को फिल्म दिखाने का फैसला किया है। हमने भी तय किया है कि कल (गुरुवार) क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और जनता को लेकर फिल्म का एक बड़ा शो करेंगे। ऐसी फिल्म से ही इतिहास के सही तथ्य सामने आते हैं। सारंग ने कहा, कांग्रेस ने हर समय इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया है।
पीएम मोदी भी कर चुके हैं फिल्म की तारीफ
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को फिल्म (The Sabarmati Report) की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने एक यूजर की द साबरमती रिपोर्ट पर की गई पोस्ट को X पर रिपोस्ट करते हुए लिखा था- यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है, वो भी इस तरह से कि आम जनता भी इसे देख सके। झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त कायम रह सकती है, हालांकि तथ्य सामने आता ही है।
15 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है, जबकि इसे शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन, और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज हुई। यह फिल्म करने के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं।
गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म
‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है। यह फिल्म हिम्मत के साथ उस सच को सामने लाने की कोशिश करती है, जो 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटित हुई थी। इसमें न केवल इतिहास को, बल्कि उस वक्त के सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य को भी दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं ये खिलाड़ी
क्या भी जानें…
आज से 22 साल पहले यानी 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एस-6 कोच में आग लगा दी गई थी। जिसमें 59 लोग जिंदा जल गए थे। इस ट्रेन में अयोध्या से लौट रहे कारसेवक सवार थे। मरने वालों में भी अधिकतर कारसेवक ही थे। इसके अगले दिन यानी 28 फरवरी 2002 से पूरे गुजरात में दंगे भड़क उठे थे। इस दौरान तीन महीने तक अहमदाबाद और इसके आसपास के इलाकों में साम्प्रदायिक तनाव बना रहा। इन दंगों में 1000 से ज्यादा लोग मारे गए।
ये भी पढ़ें: MP में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती: ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च, 17 हजार 871 पद भरे जाएंगे