/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/AS3u7o64-mp-news-1.webp)
हाइलाइट्स
सरदार पटेल जयंती पर एकता रैली में शामिल हुए सीएम
सुंदरलाल पटवा को दी श्रद्धांजलि, कहा प्रेरणा स्रोत
सरपंच महासम्मेलन में पंचायतों को 50 हजार देने की घोषणा
MP News: भोपाल में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने एक व्यस्त दिन में दो बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सुबह उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित एकता पदयात्रा रैली में भाग लिया, जबकि दोपहर को जंबूरी मैदान में आयोजित विशाल सरपंच महासम्मेलन (Sarpanch Mahasammelan) में उन्होंने हजारों सरपंचों को संबोधित किया।
सरदार पटेल जयंती पर एकता पदयात्रा रैली में शामिल हुए सीएम
सरदार पटेल की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वल्लभ भवन स्थित सरदार पटेल पार्क से एकता पदयात्रा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में नागरिक और स्वयंसेवी संगठन शामिल हुए। इस मौके पर सीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता की नींव रखी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने न केवल अंग्रेजों से लोहा लिया बल्कि पाकिस्तान और अन्य षड्यंत्रों से देश को सुरक्षित रखा। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उनके योगदान को भारत कभी नहीं भूल सकता। रैली के दौरान आदिवासी कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य और गीतों के जरिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
[caption id="attachment_929458" align="alignnone" width="1128"]
सरदार पटेल की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वल्लभ भवन स्थित सरदार पटेल पार्क से एकता पदयात्रा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।[/caption]
विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा को श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर विधानसभा पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा को श्रद्धांजलि दी। पटवा की जयंती पर उन्होंने उनके योगदान को याद किया और कहा कि सुंदरलाल पटवा ने प्रदेश के विकास की ठोस नींव रखी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पटवा जी के आदर्शों पर चलते हुए प्रदेश को आगे ले जाने का संकल्प लेती है। श्रद्धांजलि समारोह में कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
[caption id="attachment_929457" align="alignnone" width="1190"]
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर विधानसभा पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा को श्रद्धांजलि दी।[/caption]
ये भी पढ़ें- Sardar Patel Jayanti: सांसद दौड़ के चलते भोपाल में आज ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले चेक करें रूट
जंबूरी मैदान में सरपंच महासम्मेलन में ग्रामीण विकास पर जोर
मुख्यमंत्री ने भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित सरपंच महासम्मेलन में राज्यभर से आए हजारों सरपंचों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में सरपंचों की भूमिका सबसे अहम है और अब उन्हें 25 लाख रुपए तक के कार्यों का अधिकार दिया गया है। उन्होंने घोषणा की कि हर छह महीने में पंचायत प्रतिनिधियों, जनपद और जिला पंचायत अधिकारियों के साथ बैठकें होंगी, ताकि नीतिगत सुधारों और मांगों पर समय रहते निर्णय लिए जा सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 को कृषि आधारित उद्योग वर्ष के रूप में घोषित किया जाएगा और कृषि उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा।
[caption id="" align="alignnone" width="1280"] मुख्यमंत्री ने भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित सरपंच महासम्मेलन में राज्यभर से आए हजारों सरपंचों को संबोधित किया।[/caption]
सीएम ने कहा कि जिन पंचायतों ने कार्य पूरे कर लिए हैं लेकिन भुगतान लंबित है, उन्हें भी मान्य माना जाएगा और अगला प्रोजेक्ट स्वीकृत होगा। उन्होंने पंचायतों में रिकॉर्ड रूम (Record Room) की स्थापना पर जोर देते हुए कहा कि दस्तावेजों की सुरक्षा से ही अधिकार टिकाऊ बनते हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रत्येक पंचायत को तत्कालिक जरूरतों के लिए 50,000 रुपए की राशि दी जाएगी और श्मशान घाटों की सड़कों को सीमेंट से बनवाने, गौशालाओं के संचालन को सुदृढ़ करने और सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए विशेष फंडिंग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए कृषि आधारित उद्योग (Agro-Based Industries) और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही पंचायतें अपने टाइड फंड (Tied Fund) से स्वच्छता, पेयजल और स्थानीय कर्मचारियों की नियुक्ति जैसे कार्य कर सकेंगी। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी कहा कि सरकार ईमानदारी से काम करने वाले सरपंचों के साथ खड़ी है और हर स्तर पर संवाद बनाए रखेगी।
[caption id="" align="alignnone" width="1280"] इस दौरान पंचायतों से आए सरपंच भी उपस्थित रहे।[/caption]
तीन दिवसीय पंचायत कॉन्फ्रेंस
सरपंच महासम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पंचायतों के सशक्तिकरण को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कीं और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत कॉन्फ्रेंस की तारीखों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार यह कॉन्फ्रेंस 24, 25 और 26 नवंबर को भोपाल में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछली बार यह सम्मेलन 23 से 25 जुलाई को हुआ था और इस बार इसमें कुछ नई नीतिगत बातें जोड़ी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे शहरीकरण बढ़ रहा है, पंचायतों और उनके आसपास की नगरीय निकायों के बीच कई बार टकराव की स्थिति बन जाती है। इसलिए सरकार एक ऐसा मैकेनिज्म तैयार करेगी, जिससे पंचायतें अपना अधिकार बनाए रखें और विकास कार्य भी प्रभावित न हों।
सीएम बोले- सचिव या सहायक सचिव की औकात क्या?
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम में स्पष्ट कहा कि अगर कोई पंचायत सचिव या सहायक सचिव काम नहीं करता है तो उसे तुरंत हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायतों की गरिमा और जिम्मेदारी सर्वोच्च है और कोई अधिकारी या कर्मचारी उस पर प्रभाव नहीं डाल सकता। सीएम ने कहा कि पंचायतों को कार्यों के लिए पूर्ण स्वतंत्रता दी गई है और अब समय है कि वे पारदर्शिता के साथ काम करें।
दिल्ली ब्लास्ट पर बोले मुख्यमंत्री
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और देश के लिए पीड़ादायक क्षण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्वयं जांच की निगरानी कर रहे हैं और जल्द ही पूरे मामले की जानकारी साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसी किसी भी चुनौती से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। जो लोग इस तरह की घटनाओं में शामिल होते हैं, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में हुए बम धमाकों में दिवंगतों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
Bhopal Ijtema: 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा 14 नवंबर से, कमेटी ने खुद लगाईं 300 बसें, 71 पार्किंग जोन और मेडिकल कैंप तैयार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ijtema-2025.webp)
राजधानी भोपाल से करीब 15 किलोमीटर दूर बैरसिया रोड स्थित घासीपुरा में 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा (Aalmi Tablighi Ijtema) पूरी तरह से तैयार है। चार दिवसीय यह धार्मिक आयोजन 17 नवंबर तक चलेगा। इस बार इज्तिमा कमेटी ने व्यवस्थाओं में कई बड़े बदलाव किए हैं, ताकि लाखों जायरीनों (Pilgrims) को किसी तरह की दिक्कत पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें