Advertisment

रीवा को सीएम मोहन की सौगात: करोड़ों के कार्यों का लोकार्पण, जवा बनेगा नगर पंचायत, बैकुंठपुर में नया कॉलेज खोलने की घोषणा

CM Mohan Yadav Rewa Visit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा के दिव्यगवां और सिरमौर में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही जवा को नगर पंचायत बनाने, रीवा में संदीपनी स्कूल और बैकुंठपुर में नया कॉलेज खोलने की घोषणा की गई।

author-image
Vikram Jain
रीवा को सीएम मोहन की सौगात: करोड़ों के कार्यों का लोकार्पण, जवा बनेगा नगर पंचायत, बैकुंठपुर में नया कॉलेज खोलने की घोषणा

हाइलाइट्स

  • रीवा में सीएम मोहन ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण
  • रीवा में संदीपनी स्कूल, बैकुंठपुर में कॉलेज खोलने की घोषणा
  • मुख्यमंत्री ने की जवा को नगर पंचायत बनाने की घोषणा
Advertisment

CM Mohan Yadav Rewa Visit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा जिले को विकास कार्यों की सौगात दी है। सीएम ने जवा के दिव्यगवां और सिरमौर में 50 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही शिक्षा, सिंचाई, पर्यावरण और दुग्ध उत्पादन से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं भी कीं। साथ ही राम वन पथ गमन स्थलों को तीर्थ बनाने और मुनगा वृक्षारोपण जैसी कई घोषणाएं की गईं। सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना पर भी गर्व जताया।

रीवा में विकास कार्यों का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जवा तहसील के दिव्यगवां में 47 करोड़ 98 लाख 50 हजार रुपए के 5 कार्यों का लोकार्पण और 2 करोड़ 75 लाख 29 हजार रुपए के 2 कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें भगवान बिरसा मुंडा कॉलेज भवन और सिक्स लेन ओवर ब्रिज जैसे महत्वपूर्ण निर्माण शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड बनाए गए शासकीय भगवान बिरसा मुण्डा महाविद्यालय भवन दिव्यगवां का लोकार्पण किया। यह भवन 6 करोड़ 17 लाख 82 हजार रुपए की लागत से तैयार किया गया है।

[caption id="attachment_818342" align="alignnone" width="749"]publive-image सीएम मोहन यादव ने रीवा को दी करोड़ों के निर्माण कार्यों की सौगात।[/caption]

Advertisment

जवा बनेगा नगर पंचायत, बैकुंठपुर में खुलेगा कॉलेज

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सिरमौर विधानसभा में आमसभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणाए कीं, सीएम ने जवा को नगर पंचायत बनाने और बैकुंठपुर में नया महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। साथ ही रीवा में सांदीपनी स्कूल स्थापित करने का भी ऐलान किया गया।

पर्यावरण संरक्षण और सिंचाई को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने 5 एकड़ क्षेत्र में मुनगा के वृक्षारोपण का भूमिपूजन किया और जल गंगा अभियान के तहत बनाए गए 501 खेत तालाबों का लोकार्पण किया। खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए स्टॉप डेम निर्माण की भी घोषणा की गई।

[caption id="attachment_818343" align="alignnone" width="815"]publive-image सीएम ने भगवान बिरसा मुण्डा महाविद्यालय का किया लोकार्पण।[/caption]

Advertisment

दुग्ध उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में सीएम ने कहा कि प्रदेश का दुग्ध उत्पादन वर्तमान में 9% है, जिसे 20% तक पहुंचाना लक्ष्य है। सरकार गोवंश पालन और दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए 25% तक अनुदान देगी। हम चाहते हैं कि हमारे किसान उन्नत हों। कृषि के साथ-साथ ही किसानों की आय दुग्ध उत्पादन में भी बढ़े।

ये खबर भी पढ़ें...MP Weather Update: एमपी में कई जिलों में तेज बारिश, रतलाम में नदी-नाले उफान पर, अगले 4 दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम

राम वन पथ गमन स्थलों को तीर्थ बनाने की तैयारी

इस साथ ही सीएम ने घोषणा की है कि राम वन पथ गमन में भगवान श्रीराम के चरण जहां-जहां पड़े हैं। उन स्थानों को तीर्थ बनाया जाएगा, उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम और कृष्ण हमेशा आदिवासी और शोषित-वंचित लोगों को अपने साथ लेकर चले, साथ ही साथ मिलकर सत्य की लड़ाई लड़ी। जहां हर लड़ाई में जीत भी हासिल की।

Advertisment

[caption id="attachment_818344" align="alignnone" width="762"]publive-image बिरसा मुण्डा महाविद्यालय भवन का लोकार्पण।[/caption]

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना की सराहना

मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि 4 दिन में सेना ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। साथ ही, थलसेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी के रीवा निवासी होने पर गर्व व्यक्त किया।

Vijay Shah Controversy Update: मंत्री प्रतिमा बागरी ने किया विजय शाह का समर्थन, बोलीं- नहीं थी अपमान करने की मंशा

publive-image

Vijay Shah Controversy Update: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान से मचा हंगामा बढ़ते ही जा रहा है। अब अपने बिगड़े बोल के लिए भले ही मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह ने माफी मांग ली है, लेकिन बीजेपी हाईकमान एक्शन में है। हाईकोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज होने के बावजूद शाह ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है। शाह सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे लेकिन राहत नहीं मिली। अब मामले में महिला मंत्री प्रतिमा बागरी ने शाह का समर्थन किया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

CM Mohan Yadav Operation Sindoor CM Mohan Yadav Rewa CM Mohan Yadav Rewa Visit Rewa Development Projects JAWA Nagar Panchayat Baikunthpur new College Announcement MP Milk Production Scheme MP Environment Projects Rewa Road Construction Army Action Pakistan Ram Van Path Gaman MP Government Announcements CM Mohan Yadav Announcements
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें