Advertisment

रीवा-शहडोल संभाग की CM समीक्षा बैठक: मैहर-मउगंज में बनेगी नई कलेक्ट्रेट, सीधी-सिंगरौली हाइवे की बाधाएं जल्द हाेंगी दूर

CM Mohan Yadav Rewa-Shahdol Meeting: रीवा-शहडोल संभाग की CM ने की समीक्षा, कहा- मैहर और मउगंज में बनेगी नई कलेक्ट्रेट, सीधी-सिंगरौली हाइवे की बाधाएं दूर करने के निर्देश

author-image
BP Shrivastava
CM Mohan Yadav Rewa-Shahdol Meeting

CM Mohan Yadav Rewa-Shahdol Meeting: सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि सभी प्रकार के अधूरे अधोसंरचना विकास एवं निर्माण कार्य नियोजित ढंग से जल्द से जल्द पूरे किए जाएं। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई कमी न रहे। कार्य की गुणवत्ता से ही अधिकारियों का कार्य प्रदर्शन मूल्यांकन किया जाएगा। सुनिश्चित करें कि सभी प्रकार के कार्य तय समय-सीमा में ही पूरे हों।

Advertisment

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सोमवार, 30 दिसंबर को समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में रीवा- शहडोल संभाग (Rewa-Shahdol Division) की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य मापदंडों के अनुरूप या गुणवत्ता विहीन पाए गए, तो इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे। बैठक में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल एवं सभी प्रमुख विभागों के आला अफसर मौजूद थे। बैठक में दोनों संभागों के सांसद और विधायकों ने भी वर्चुअली जुड़कर अपने सुझाव दिए।

'जन-प्रतिनिधियों के सुझाव सुनें, उन पर अमल भी करें'

publive-image

सीएम मोहन यादव ने कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में जन-प्रतिनिधियों के सुझाव लिए जाने चाहिए। इसलिए सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग के निर्माण कार्यों के संबंध में स्थानीय सांसद, विधायक एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद करें। उनसे सुझाव लें और इन सुझावों को अमल में भी लाएं। उन्होंने कहा, जिन निर्माण कार्यों के पूरा होने से जनता को तुरंत राहत एवं सुविधा मिले, ऐसे निर्माण कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएं।

प्रभारी अपर मुख्य सचिव करें जिलावार समीक्षा

मुख्यमंत्री ने कहा कि संभाग स्तरीय बैठकों में जिले के जन-प्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है। जिससे उनकी मांगे प्रकाश में नहीं आ पाती हैं। इसलिए अब सभी संभागों के प्रभारी अपर मुख्य सचिव पहले जिलावार समीक्षा करें, सभी विधायकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बात और सुझाव सुनें, इसके बाद ही संभाग स्तर की बैठक में समन्वित रूप से लंबित निर्माण कार्यों की समीक्षा करें।

Advertisment

'सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग का काम जल्द पूरा कराया जाए'

सीएम ने निर्देश दिए कि सीधी जिले में चल रहे गोड सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। सीधी -सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्नयन कार्य की पूर्णता में आ रहे कई अवरोधों का समाधान भी हो और शेष काम भी जल्द पूरा कराया जाए।

मैहर एवं मऊगंज में बनेगा नया कलेक्ट्रेट

publive-image

रीवा संभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव ने बताया कि रिडेन्सीफिकेशन योजना के अंतर्गत नवगठित मैहर एवं मऊगंज जिले में नवीन कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण किया जाएगा। मऊगंज में 3 सी टाइप के आवास गृहों का निर्माण भी पीडब्ल्यूडी (भवन विंग) द्वारा किया जाएगा। दोनों जिलों के नए कलेक्ट्रेट भवन करीब 43-43 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अन्य जिलों में बने स्टैंडर्ड मॉडल के आधार पर दोनों नए जिलों में नवीन कलेक्ट्रेट भवन बनाने के निर्देश दिए। जन-प्रतिनिधियों की मांग पर मुख्यमंत्री ने सिंगरौली जिले के चितरंगी में शासकीय स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर संस्कृत, समाजशास्त्र एवं गृह विज्ञान आदि संकायों तथा इसी कॉलेज में स्नात्कोत्तर स्तर पर हिन्दी साहित्य, समाज शास्त्र, भूगोल, संस्कृत, राजनीति शास्त्र एवं इतिहास संकाय का भी संचालन करने की स्वीकृति दी।

Advertisment

चित्रकूट का अयोध्या की तर्ज पर होगा विकास

नगरीय विकास एवं आवास विकास विभाग की समीक्षा में चित्रकूट के विकास पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पवित्र नगरी चित्रकूट का अब अयोध्या की तर्ज पर विकास किया जाएगा। प्रभारी अपर मुख्य सचिव ने बताया कि चित्रकूट के समग्र विकास के लिए नगर परिषद चित्रकूट द्वारा 60 करोड़ रुपए और मध्यप्रदेश हाऊसिंग बोर्ड द्वारा 88 करोड़ रुपए का विकास प्रस्ताव शासन को भेजा गया गया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि चित्रकूट के सर्वांगीण विकास के लिए एकसाथ डेवलपमेंट प्लान बनाया जाए। सबसे सुझाव भी लिए जाएं और सुझावों को समाहित कर चित्रकूट का अयोध्या की तरह वास्तविक विकास किया जाए।

मैहर में मां शारदा लोक के निर्माण की तैयारी

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैहर के विश्व प्रसिद्ध मां शारदा मंदिर के समग्र विकास के लिए यहां मां शारदा लोक का निर्माण किया जाएगा। संस्कृति, पर्यटन एवं धर्मस्व विभाग मिलकर यह काम करें, जिससे मां शारदा लोक का निर्माण जल्द से जल्द हो सके। कमिश्नर रीवा बीएस जामोद ने बताया कि मां शारदा लोक निर्माण के लिए पर्यटन विभाग, रीवा ने डिजाइन तैयार कर ली है। इसके निर्माण के लिए उच्च स्तर पर स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें: MP में कई IAS को मिला नए साल का तोहफा : कोठारी, पी.नरहरि बने PS, 2009 और 2011 बैच के इन अफसरों को भी मिला प्रमोशन

Advertisment

प्रभारी अपर मुख्य सचिव 7 जनवरी को शहडोल में करेंगे समीक्षा

सीएम मोहन यादव ने शहडोल संभाग की समीक्षा के दौरान कहा, जन-प्रनिधियों के सभी सुझावों पर कार्यवाही की जाएगी। जहां जैसी जरूरत है, वहां उस श्रेणी के विकास कार्य कराए जाएंगे। व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। शहडोल संभाग के अंतर्गत सोन नदी पर पुल भी बनाया जाएगा। संभाग में जरूरी मानव संसाधन की पूर्ति की जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को बताया कि शहडोल संभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई 7 जनवरी 2025 को शहडोल में बैठक लेंगे। जिसमें सभी जनप्रतिनिधि अपने सुझाव दें।

ये भी पढ़ें: CM ने की ग्वालियर-चंबल संभाग की समीक्षा: JC मिल के श्रमिकों का लंबित भुगतान तत्काल कराया जाए, बोरवेल हादसों पर रोक लगे

maihar CM Mohan Yadav Rewa-Shahdol Meeting Rewa-Shahdol Meeting CM Review Meeting Mauganj New Collectorate Sidhi-Singrauli Highway
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें