Advertisment

दमोह में सीएम मोहन यादव का किसानों से निवेदन: अपनी असली पूंजी संजोए रखें, जबेरा को नगर परिषद बनाने की घोषणा की

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज लाड़ली बहनों से राखी बंधवाने के लिए दमोह पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दमोह के जबेरा को नगर परिषद बनाने की घोषणा की.

author-image
Rohit Sahu
दमोह में सीएम मोहन यादव का किसानों से निवेदन: अपनी असली पूंजी संजोए रखें, जबेरा को नगर परिषद बनाने की घोषणा की

हाइलाइट्स

  • किसानों से सीएम मोहन यादव ने किया निवेदन
  • 'किसान भाई अपनी मूल पूंजी को कभी न बेचें' 
  • जबेरा को नगर परिषद बनाने की घोषणा की
Advertisment

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज लाड़ली बहनों से राखी बंधवाने के लिए दमोह पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दमोह के जबेरा को नगर परिषद बनाने की घोषणा की.  जबेरा में सीएम ने लाड़ली बहनों के लिए आयोजित आभार सह-उपहार कार्यक्रम में शामिल होकर बहनों से राखी बंधवाई. इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया और इस अवसर पर ये बड़ी घोषणा भी की. इसी के साथ उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड ने पड़रिया थोबन गांव के ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे योजना को स्वीकृति प्रदान की गई. इसके तहत 10 होम स्टे निर्माण के लिए ग्रामीणों को 20 रुपए लाख की सब्सिडी दी जाएगी.

जबेरा को नगर परिषद बनाने की  घोषणा

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1819669871891730550

सीएम मोहन यादव ने  जबेरा में आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम के मौके पर सिंगल क्लिक के से 4 करोड़ 50 लाख से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इसी दौरान उन्होंने जबेरा को नगर परिषद बनाने की घोषणा की. अब 50 प्रतिशत बहनों को पार्षद बनने का मौक़ा मिलेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है और इसीलिए पीएम मोदी ने फ़ैसला लिया है कि महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है.

किसानों से सीएम मोहन यादव का निवेदन

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1819646225475354681

सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि किसानों को गेहूं और धान के साथ गाय-भैंस का दूध ख़रीदने पर भी बोनस दिया जाएगा. हर ज़िले में उद्योग धंधे का जाल बिछाया जाएगा जिससे सभी को रोज़गार मिलेगा. आने वाले समय में हर संभाग में रीजनल समिट आयोजित किए जाएंगे. ऐेसे उद्योग लगाए जाएंगे जहां पहले बहनों को रोज़गार मिले. मैं किसानों से निवेदन करता हूं कि वे कभी भी अपनी ज़मीन न बेचें, क्योंकि यही उनकी असली पूंजी है. अब वो गया जमाना जब जमीन पर फसल नहीं आती थी. लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रत्येक जगह सिंचाई की व्यवस्था की जा रही है. आपकी फसल की आमदनी डबल से ज्यादा होने वाली है। जिस तरह अनाज पर बोनस दिया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Agriculture Course After 12th: 12वीं के बाद मोटी सैलरी वाली जॉब दिलाएंगे ये एग्रीकल्चर कोर्स, अब भी कर सकते हैं अप्लाई

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लाड़ली बहनों के लिए आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में बाल सखा सुदामा प्रसंग सुनाने वाली बच्चियों को पुरस्कृत भी किया. कार्यक्रम के बाद सीएम नरसिंपुर के लिए रवाना हो गए.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें