Advertisment

रतलाम में CM मोहन ने किया खराब फसलों का निरीक्षण: भीड़ नहीं संभाली तो SP को फटकारा, कहा-आपसे नहीं बन रहा तो छोड़ो फिर

CM Mohan Yadav Ratlam Visit: रतलाम दौरे पर किसानों से संवाद के दौरान भीड़ नियंत्रण नहीं होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एसपी पर नाराजगी जताई। सीएम ने कहा कि क्या उन्हें खुद भीड़ हटानी पड़ेगी ?

author-image
BP Shrivastava
CM Mohan Yadav Ratlam Visit

CM Mohan Yadav Ratlam Visit

हाइलाइट्स

  • सीएम रतलाम दौरे पर किसानों से मिले
  • खेतों में पहुंच फसलों का जायजा लिया
  • किसानों की समस्याएं सुनी, SP से नाराजगी
Advertisment

रिपोर्ट - दिलजीत सिंह, रतलाम

CM Mohan Yadav Ratlam Visit: रतलाम दौरे के दौरान किसानों संवाद के बीच भीड़ कंट्रोल नहीं होने पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने एसपी अमित कुमार पर नाराजगी जताई। सीएम ने कहा, अगर आप व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं, तो क्या मुझे खुद किसानों से चर्चा के दौरान भीड़ हटानी पड़ेगी ?
यहां बता दें, मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार, 12 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने खेतों में जाकर अति वर्षा से किसानों को हुई फसलों की बर्बादी का निरीक्षण किया और किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

कलेक्टर से कहा नुकसान का सर्वे कराओ

किसानों से संवाद के बीच मंच से कलेक्टर राजेश बाथम को बुलाकर कहा, पूरे जिले में सर्वे कराओ। जहां कहीं भी नुकसान हुआ है उसकी चिंता करने की जवाबदारी आपकी है।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय समेत अनेक बीजेपी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisment

3 तस्वीरें... एक किसान सीधे सीएम के पास पहुंचा

[caption id="attachment_894251" align="alignnone" width="893"]publive-image एक किसान कड़ी सुरक्षा के बीच तेजी से सीएम के पैर छूने लगा।[/caption]

[caption id="attachment_894248" align="alignnone" width="881"]publive-image सीएम सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी किसान को पकड़ते हुए।[/caption]

[caption id="attachment_894249" align="alignnone" width="887"]publive-image किसान को कंट्रोल करते पुलिस अफसर, उसकी बात को सुनते मुख्यमंत्री मोहन यादव।[/caption]

Advertisment

धोखाधड़ी करने वालों पर केस करें

सीएम के निरीक्षण के दौरान एक गरीब किसान ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री यादव ने तुरंत सख्ती दिखाते हुए रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को निर्देश दिया कि धोखाधड़ी करने वालों पर 420 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।

लापरवाही पर SP को लगाई फटकार

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों से संवाद के दौरान भीड़ नियंत्रण और व्यवस्थाओं में लापरवाही देखने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, अगर आप व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं, तो क्या मुझे किसानों से चर्चा के दौरान भीड़ हटानी पड़ेगी ?

यहां बता दें, किसानों से बातचीत के समय बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री के सामने पहुंच गए थे, जिससे संवाद में दिक्कतें आ रही थीं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उनके समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

Advertisment

शिप्रा में गिरकर मृत हुए SI के परिवार से मिले

सीएम गांव करिया से लौटते वक्त सैलाना में रुके। यहां उन्होंने उज्जैन में शिप्रा नदी में कार गिरने से मरे एसआई मदनलाल निनामा के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार वालों को सांत्वना दी। परिवार से मिलने के बाद, सीएम हेलिपेड पर लौटे और फिर प्लेन से मंदसौर के लिए निकल गए।

ये भी पढ़ें:  लाड़ली बहनों के कार्यक्रम में कांग्रेसियों को लेकर बोले CM मोहन यादव, घर में मत घुसने देना, मोहल्‍ले से निकलने मत देना

Gandhi Sagar Forest Retreat: MP में एडवेंचर का नया ठिकाना गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट, लक्जरी कैंपिंग के साथ रोमांच का सफर

Mandsaur GandhiSagar Forest Retreat 4th Edition CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का चौथा संस्करण शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदसौर पहुंचकर इस फेस्टिवल की शुभारंभ किया। यह आयोजन प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन और पर्यावरण संरक्षण को साथ लेकर चलने की अनूठी पहल है। इस रिट्रीट में पैरामोटरिंग, जंगल सफारी, हॉट एयर बैलूनिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनंद लिया जा सकता है। यहां बैकवाटर एरिया में 50 टेंट की सिटी बनाई गई है। यह पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के रोजगार के लिए बड़ी पहल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

CM Mohan Yadav Ratlam Visit Ratlam CM visit Mohan Yadav farmers meeting crop damage inspection excessive rainfall loss Ratlam Salana assembly crowd mismanagement CM angry at SP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें