हाइलाइट्स
-
सीएम ने लाड़ली बहनों से बंधवाई राखी
-
104 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास
-
बीजेपी विधायक ने अवैध वसूली का मुद्दा उठाया
CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज धार्मिक नगरी चित्रकूट पहुंचे हैं. यहां आभार सह उपहार कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लाड़ली बहनों से राखी बंधवाई और उनको राखी के नेग के रूप में 250 रुपए खाते में ट्रांसफर करने की बात कही. इसके साथ ही 104 करोड़ के 9 कार्यों का शिलान्यास भी उन्होंने किया. इस दौरान बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने चित्रकूट में पूजा पाठ के नाम पर होने वाली वसूली का मुद्दा भी उठाया. सीएम ने अपने भाषण के दौरान लाड़ली बहनों के लिए गाना भी गाया.
फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है…#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/Xtx3po5wmE
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 1, 2024
पूजा पाठ के नाम पर होती है वसूली
सीएम के सामने बीजेपी विधायक ने चित्रकूट में पंडितों द्वारा पूजा पाठ के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. घूमने आए भक्तों से पंडित कई तरह के हथकंडे अपनाकर वसूली करते हैं. जिसके कारण धार्मिक नगरी बदनाम हो रही है. विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने यहां तक कहा कि यहां के मठर अधिकारियों को हटाकर होशियार IAS अधिकारियों की पोस्टिंग की जाए. इसके बाद सीएम ने सीएम ने चित्रकूट के स्थलों पर होने वाली पार्किंग वसूली बंद करने के स्पष्ट निर्देश दिए.
सीएम बोले लाड़ली बहना योजना नहीं होगी बंद
स्नेह का त्योहार
लाड़ली बहनों को उपहारचित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लाड़ली बहनों ने राखी भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने बहनों को उपहार भी दिए। @DrMohanYadav51#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #लाड़ली_बहना pic.twitter.com/nUXQLLbaLl
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 1, 2024
सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह योजना बंद नहीं होने वाली. मैं सभी बहनों को प्रणाम करता हूं.
इधर कांग्रेस की पूर्व विधायक को किया नजरबंद
सीएम मोहन यादव के चित्रकूट दौरे को देखते हुए के दौरे को देखते हुए रैगांव की पूर्व विधायक कल्पना वर्मा को पुलिस ने नजर बंद कर दिया गया है. आशंका थी कि कांग्रेस नेत्री मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान झंडापुर के आदिवासी परिवारों की समस्याओं के मामले में विरोध प्रदर्शन कर सकती हैं. एहतियात के तौर पर पुलिस ने कल्पना को उनके घर मे ही कैद कर लिया.
अगस्त में 17 दिन रक्षाबंधन का कार्यक्रम चलेगा
1 अगस्त से 17 दिन तक मोहन यादव लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे इसकी शुरुआत आज चित्रकूट और सिंगरौली से हो रही है. इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में लाड़ली बहनों से संबंधित आयोजन होंगे। सतना-सिंगरौली समेत 11 जिलों में मुख्यमंत्री स्वयं इन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जबकि अन्य जिलों में प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: अपनी छत पर ऐसे लगवाएं BSNL टावर: बैठे-बिठाए होगी हर महीने 20 से 25 हजार की मोटी कमाई, जानें टावर लगवाने की पूरी डिटेल