/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Mohan-Yadav-pays-tribute-to-Brahmadin-Yadav-14.webp)
CM Mohan Yadav pays tribute to Brahmadin Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने विदेश दौरे से लौटने के बाद सीधे रीवा पहुंचे और अपने दिवंगत ससुर ब्रह्मादीन यादव को श्रद्धांजलि दी। रिटायर्ड प्रिंसिपल और संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता ब्रह्मादीन यादव का निधन सीएम की दुबई-स्पेन यात्रा के दौरान हुआ था, जिस कारण दामाद मोहन यादव अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। अब लौटकर उन्होंने भावुक श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1946930447348289779
अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे सीएम
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन की आधिकारिक विदेश यात्रा पर थे। इस दौरान मंगलवार 15 जुलाई की रात उनके ससुर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता ब्रह्मानंद यादव का 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। वे उस समय दुबई से स्पेन रवाना हो चुके थे, जिसके चलते अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। ब्रह्मानंद यादव का निधन उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर स्थित उनके आवास पर हुआ था। हालांकि, मुख्यमंत्री के दोनों बेटे अंतिम दर्शन के लिए रीवा पहुंचे थे और परिवार की ओर से अंतिम संस्कार की सभी रस्में निभाईं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Mohan-Yadav-Brahmanand-Yadav-1.avif)
श्रद्धांजलि देने ससुराल पहुंचे मुख्यमंत्री
रविवार को विदेश दौरे से लौटते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधे रीवा के संजय नगर स्थित अपने ससुराल पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय ब्रह्मानंद यादव को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और कहा कि उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। थोड़ी देर वहां रुकने के बाद वे वापस भोपाल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान वे ससुर को याद कर भावुक हो गए।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Mohan-Yadav-Brahmanand-Yadav-2.webp)
विद्यार्थी जीवन में ही आरएसएस से जुड़े ब्रह्मादीन यादव
सुल्तानपुर में निवास पर ली अंतिम सांस
बेटे विवेकानंद के साथ रह रहे थे ब्रह्मादीन यादव
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
High Security Registration Plates: क्या आपके वाहन की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट टूट गई है?, जानें HSRP बनाने की प्रोसेस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/zGjH6zeK-mp-bhopal-High-Security-Registration-Plates-broken-replacement-Process-hindi-news-zvj-300x187.webp)
देश भर में वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में हाई रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगवाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई हो रही है। अगर आपके वाहन में यह नंबर प्लेट नहीं लगी है या टूटी हुई है, तो लगवा लीजिए नहीं चालान कटेगा और आपका वाहन जब्त भी हो सकता है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें