देशभर में लगातार हो रही तेज बारिश और बाढ़ ने किसानों के लिए संकट खड़ा कर दिया है। कई राज्यों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। मध्य प्रदेश में भी सामान्य से काफी अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिसके कारण जान-माल और कृषि दोनों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में एमपी की मोहन सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद की।