/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/TGkSZgkD-cm-mohan-yadav.webp)
CM Mohan Yadav Modi sarkar: इंदौर में शुक्रवार को सीएम मोहन यादव ने कहा कि मोदी जी की सरकार अंगद के पांव वाली सरकार है, किसी के बाप से नहीं हटेगी। सीएम यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि राहुल बाबा, तुम भी आ जाओ, तुम्हारी बहन भी आ जाओ, तुम्हारी मम्मी भी आ जाओ...। नरेंद्र मोदी जी की सरकार पर कोई आंच आने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा, जनता से बड़ा न्यायाधीश कोई नहीं हो सकता है। आपके (राहुल गांधी) काम ऐसे नहीं कि आपकी सरकार बने। और सरकार नहीं बनी तो खिसियानी बिल्ली खंबा नोंचे...।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1870102342063767639
सीएम मोहन यादव शुक्रवार को इंदौर में अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले सीएम ने खजराना गणेश मंदिर में भक्त निवास समेत शहर में एक हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया।
अंबेडकर जी के 5-5 तीर्थ हमारी सरकार ने बनाए
सीएम ने कहा- अंबेडकर जी के 5-5 तीर्थ बनाने का काम हमारी सरकार ने किया। उन्हें सम्मान देने का काम हमारी सरकार ने किया। कांग्रेस के शासन में महू में कुछ नहीं हुआ। हमारी सरकार ने नागपुर, मुंबई में भी काम किया। इंग्लैंड में जिस स्थान पर अंबेडकर जी दो साल तक रहकर अध्ययन करते रहे, उस स्थान को भी खरीदकर तीर्थ बनाया। इसके लिए इंग्लैंड से भी लड़ाई लड़ी।
सीएम यादव ने कहा- गरीब, मजदूर, आदिवासी और समाज के सभी वर्गों को आगे लाने और संविधान में उन्होंने जो योगदान दिया, ऐसे अंबेडकर जी का हम अपमान कर सकते हैं क्या? लेकिन, कांग्रेस की सरकार क्या गई। रोज नये-नये षड्यंत्र करती है। पब्लिक सब देख रही है, जनता सब जानती है।
[caption id="attachment_720940" align="alignnone" width="984"]
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर की और विघ्नहर्ता से जन-जन के कल्याण और समृद्धि की प्रार्थना की।[/caption]
सीएम बोले- इंदौर ग्लोबल सिटी हो गई, यहां आईटी समिट कराएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इंदौर ग्लोबल सिटी हो गई है। आईटी के लिए हैदराबाद जैसे शहरों के नाम चलते थे, लेकिन आज इंदौर भी किसी से कम नहीं है। यहां आईटी समिट करेंगे। इंदौर हर मोड़ पर बेहतर है, इसकी किसी से तुलना नहीं हो सकती है।
सीएम ने कहा, हमारा जनकल्याण अभियान 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलेगा। पूरे प्रदेश में जन कल्याणकारी कार्यों को लेकर आगे बढ़ेंगे। घर-घर जाकर योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। एक-एक आदमी को ढूंढ-ढूंढ कर उन तक लाभ पहुंचाएंगे।
सीएम का हेलिकॉप्टर MR-12 सड़क पर उतरा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Halicpoter-300x200.webp)
मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह इंदौर पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर एमआर 12 सड़क पर उतरा गया। लव-कुश चौराहे से बाइपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क पर हेलीकाप्टर उतरा और यही से रवाना भी हुआ। इस सड़क की कुल लागत 185 करोड़ रुपए है।
इसके बाद डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। बाद में ब्रिलियंट कन्वेंश्न सेंटर में आयोजित निवेश की जागरुकता कार्यक्रम में भाग लिया। फिर आगर- मालवा जिले के सुसनेर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद इंदौर होते हुए भोपाल पहुंचे।
पटवारी बोले- भ्रष्टाचार से बनी सड़कों पर हेलीकॉप्टर उतरेगा
इंदौर में MR-12 की सड़क पर हेलीकॉप्टर उतरने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट किया। कहा- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, कर्ज, क्राइम, करप्शन और कमीशन के प्रदेश में सड़कों को लेकर भी नए खुलासे हुए हैं। उम्मीद करता हूं कि भ्रष्टाचार के खुले व्यापार से बनी ऐसी सड़कों पर भी आपका हेलीकॉप्टर जरूर उतरेगा। कैग रिपोर्ट में ग्रामीण सड़कों के निर्माण में बड़ा घोटाला सामने आया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) में भारी अनियमितताएं और धोखाधड़ी हुई है। भाजपा दोषियों पर कार्रवाई करेगी?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें