Advertisment

केन बेतवा लिंक परियोजना: पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे भूमिपूजन, दिल्ली में सीएम मोहन यादव ने दिया न्योता

Ken-Betwa River Link Project: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम यादव ने पीएम मोदी को अगले साल होने वाली ग्लोबल समिट के लिए आमंत्रित किया।

author-image
Kushagra valuskar
केन बेतवा लिंक परियोजना: पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे भूमिपूजन, दिल्ली में सीएम मोहन यादव ने दिया न्योता

Ken-Betwa River Link Project: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम यादव ने पीएम मोदी को अगले साल होने वाली ग्लोबल समिट के लिए आमंत्रित किया। वहीं, राज्य में नदी जोड़ो अभियान के तहत दो बड़ी परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।

Advertisment

उन्होंने कहा कि पहला प्रोजेक्ट बुंदेलखंड क्षेत्र की केन-बेतवा और दूसरी पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना है। मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि पीएम मोदी केन-बेतवा परियोजना की भूमि-पूजन करेंगे। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केन-बेतवा परियोजना का भूमि-पूजन करेंगे। इस परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र में सिंचाई स्तर पर वृद्धि होगी।'

यह भी पढ़ें:मोहन कैबिनेट की बैठक आज, जमीन के दाम बढ़ाने, सप्लीमेंट्री बजट समेत इन प्रस्तावों लग सकती है मुहर

एमपी के 10 जिलों को मिलेगा लाभ

सीएम ने कहा कि इन परियोजनाओं से मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को लाभ होगा। उन्होंने कहा, 'पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना लंबित रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका हल निकालकर प्रदेश के 10 और राजस्थान के 13 जिलों को सौगात दी है। पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ो परियोजना के सपने को साकार किया है।'

Advertisment

फ्लोटिंग सोलर प्लांट व आईटी पार्क

उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किया गया है। यह नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अलग पहचान बना रहा है। साथ ही आईटी पार्क युवाओं को नौकरी दे रहा है। राज्य की खनिज और जल संपदा का इस्तेमाल कर संभावनाएं साकार कर रहा।

सस्ती हवाई सेवा शुरू

सीएम मोहन यादव ने बताया कि रीवा में एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ है। सस्ती हवाई सेवा शुरू की गई है। पीएमश्री एयर एंबुलेंस प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा, सिंहस्थ 2028 के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। सड़क निर्माण से लेकर सुविधाजनक स्नान व्यवस्था से जुड़े काम हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:भोपाल में व्यापारी की पत्नी ने किया सुसाइड, बच्चे ढूंढते हुए बालकनी में पहुंचे तो देखा मां का शव, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

गाय पालने वालों को अनुदान देगी सरकार

इधर, सरकार अगले वित्त वर्ष से हर घर गोकुल, हर किसान नाम से गौपालन योजना ला सकती है। सीएम यादव ने सोमवार को कुरक्षेत्र में गीता जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि कोई भी गाय बेसहारा न रहे। दुध का उत्पादन भी बढ़े। इसके लिए राज्य में हर घर को गोकुल बनाने की तैयारी है। जो किसान दस या उससे अधिक पालेगा सरकार उसे अनुदान देगी।

16 जनवरी को शहडोल रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहले शहडोल में 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक छह रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 2.75 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं। इनमें कई प्रस्तावों पर काम शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें:

मप्र को केन-बेतवा परियोजना के लिए 3500 करोड़, 6 लाख पीएम आवासों को मिलेगी राशि

Advertisment

publive-image

केन-बेतवा नदी जोड़ने के लिए केंद्र सरकार अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3500 करोड़ रुपए देगी। पिछले साल आम बजट में केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 3500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। लेकिन इसे घटाकर 1400 करोड़ रुपए कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

MP news narendra modi Mohan Yadav ken betwa link project केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें