/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Mohan-Yadav-Katni-visit-NHM-employees-Jail-Bharo-Andolan-Raipur-World-Athletics-Championship-final-18-september-hindi-news.webp)
Latest Updates 18 September: 18 सितंबर, गुरुवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
सीएम मोहन कटनी के बड़वारा में करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cm-mohan-yadav-katni-300x200.webp)
MP के सीएम डॉ. मोहन यादव 18 सितंबर, गुरुवार को कटनी के बड़वारा और रीठी में नवनिर्मित सांदीपनि स्कूल भवनों के लोकार्पण सहित 233.82 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 106.18 करोड़ रुपये के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण और 127.64 करोड़ रुपये के 14 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। सीएम मोहन यादव हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी करेंगे।
रायपुर में NHM कर्मचारियों का जेल भरो आंदोलन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/raipur-nhm-protest-300x163.webp)
छत्तीसगढ़ के रायपुर में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर NHM कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। शासन ने कर्मचारियों को बर्खास्त करने के लिए पत्र जारी किया तो इसके खिलाफ सैकड़ों कर्मचारियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। हड़ताल का नेतृत्व करने वाले संगठन ने दावा किया कि स्वास्थ्य मंत्री से कई दौर की बैठक हो चुकी है। सरकार की ओर से आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन ये आंदोलन आदेश हाथ में आने पर ही खत्म करेंगे। 20 साल में कई बार आश्वासन मिल चुका है। 18 सितंबर को रायपुर में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/neeraj-chopra-300x138.webp)
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का फाइनल 18 सितंबर को खेला जाएगा। भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम समेत 12 जैवलिन थ्रोअर फाइनल खेलेंगे। नीरज चोपड़ा ने 84.85 मीटर की दूरी का भाला फेंककर टोक्यो में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने आखिरी कोशिश में 85.28 मीटर भाला फेंककर क्वालिफाई किया था।
सचिन पायलट दुर्ग में करेंगे 2 बड़ी सभाएं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sachin-piolet-in-cg-300x158.webp)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत दुर्ग जिले में 2 बड़ी सभा करेंगे।
राजिम-रायपुर रेल सेवा की शुरुआत करेंगे CG के सीएम विष्णुदेव साय
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Vishnudev-Sai-cg-300x169.webp)
छत्तीसगढ़ में रायपुर-राजिम के बीच नई मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवा 18 सितंबर से शुरू होगी। ये नई ट्रेन सेवा रायपुर और राजिम के बीच यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई सेवा का शुभारंभ राजिम रेलवे स्टेशन से सुबह 10:30 बजे करेंगे।
दीनदयाल धाम में स्मृति मेले का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cm-yogi-mathura-300x169.webp)
मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेले का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी विराट युवा सम्मेलन में सहभागिता भी करेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें