Advertisment

MP News: CM डॉ. मोहन यादव ने पीएचक्यू बैठक में दिए निर्देश, 15 दिन में होंगे ASI-SI स्तर के प्रमोशन

सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में पीएचक्यू बैठक ली। सीएम ने कहा, एएसआई से लेकर एसआई स्‍तर के सभी पुलिस अधिकारियों के 15 दिन में प्रमोशन होंगे।

author-image
Bansal News
MP News: CM डॉ. मोहन यादव ने पीएचक्यू बैठक में दिए निर्देश, 15 दिन में होंगे ASI-SI स्तर के प्रमोशन

भोपाल। MP News: मध्‍य प्रदेश के नए सीएम डॉ. मोहन यादव लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को वे पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्‍होने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों की दक्षता बढ़ाने के लिए मौजूदा संसाधनों को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1735702364718289382

सीएम ने कहा, एएसआई से लेकर एसआई स्‍तर के सभी पुलिस अधिकारियों के 15 दिन में प्रमोशन होंगे। इसके अलावा उन्‍होने कहा कि पुलिस कर्मियों की आवास की समस्या का भी जल्‍द निराकरण किया जाएगा।

15 दिन में होंगे ASI-SI के प्रमोशन

सीएम ने कहा, एएसआई से लेकर एसआई स्‍तर के सभी पुलिस अधिकारियों के 15 दिन में प्रमोशन होंगे। इसके अलावा उन्‍होने कहा कि पुलिस कर्मियों की आवास की समस्या का भी जल्‍द निराकरण किया जाएगा।

https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1735665919353835573

पीएचक्यू की इस बैठक में सीएम ने पुलिस से 25 साल का प्लान मांगा है। इस दौरान डीजीपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisment

पुलिस जल्दबाजी में गंभीर धाराएं ना लगाए

सीएम ने ग्वालियर में कुलपति की जान बचाने के लिए जज की कार छीनने पर छात्रों की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, पूरा मामला हमारे संज्ञान में आया है। पुलिस अपराध के मामलों में जल्दबाजी न करें और तुरंत गंभीर धाराएं लाने से बचने की जरूरत है। जांच के बाद ही किसी पर गंभीर धाराएं लागएं।

ये भी पढ़ें: 

MP News: गुना की पहचान बन रहा टमाटर, भोपाल और इंदौर त‍क हो रही सप्‍लाई

MP News: ग्वालियर का गौरव! मशहूर खिलाड़ी शिवेंद्र सिंह को मिलेगा द्रोणाचार्य पुरस्कार

CG News: छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज बढ़ाने की मांग, सांसद संतोष पांडे ने रेलमंत्री को सौंपा पत्र

Advertisment

Hardik Pandya: रोहित शर्मा की जगह लेंगे हार्दिक पंड्या, बनेंगे मुंबई इंडियंस के नए कप्तान

CG News: सीएम साय के बड़े फैसले- निगम-मंडल, आयोग में राजनीतिक नियुक्तियां रद्द, मरीज़ों को लिखी जाएं केवल जेनेरिक मेडिसिन

MP news mp police CM Mohan Yadav Mp police promoted
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें