/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-News-31.jpg)
भोपाल। MP News: मध्य प्रदेश के नए सीएम डॉ. मोहन यादव लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को वे पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों की दक्षता बढ़ाने के लिए मौजूदा संसाधनों को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1735702364718289382
सीएम ने कहा, एएसआई से लेकर एसआई स्तर के सभी पुलिस अधिकारियों के 15 दिन में प्रमोशन होंगे। इसके अलावा उन्होने कहा कि पुलिस कर्मियों की आवास की समस्या का भी जल्द निराकरण किया जाएगा।
15 दिन में होंगे ASI-SI के प्रमोशन
सीएम ने कहा, एएसआई से लेकर एसआई स्तर के सभी पुलिस अधिकारियों के 15 दिन में प्रमोशन होंगे। इसके अलावा उन्होने कहा कि पुलिस कर्मियों की आवास की समस्या का भी जल्द निराकरण किया जाएगा।
https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1735665919353835573
पीएचक्यू की इस बैठक में सीएम ने पुलिस से 25 साल का प्लान मांगा है। इस दौरान डीजीपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस जल्दबाजी में गंभीर धाराएं ना लगाए
सीएम ने ग्वालियर में कुलपति की जान बचाने के लिए जज की कार छीनने पर छात्रों की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, पूरा मामला हमारे संज्ञान में आया है। पुलिस अपराध के मामलों में जल्दबाजी न करें और तुरंत गंभीर धाराएं लाने से बचने की जरूरत है। जांच के बाद ही किसी पर गंभीर धाराएं लागएं।
ये भी पढ़ें:
MP News: गुना की पहचान बन रहा टमाटर, भोपाल और इंदौर तक हो रही सप्लाई
MP News: ग्वालियर का गौरव! मशहूर खिलाड़ी शिवेंद्र सिंह को मिलेगा द्रोणाचार्य पुरस्कार
Hardik Pandya: रोहित शर्मा की जगह लेंगे हार्दिक पंड्या, बनेंगे मुंबई इंडियंस के नए कप्तान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें