हाइलाइट्स
- CM डॉ. मोहन यादव का इंदौर दौरा
- मुख्यमंत्री ‘महापौर मेगा रोजगार मेला में हुए शामिल
- तिरंगा यात्रा में भी लेंगे भाग
CM Dr. Mohan Yadav Indore Tour: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को एकदिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे। सुबह लगभग 11 बजे वे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे रेसीडेंसी कोठी पहुंचे, जहां उन्होंने उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की उपस्थिति में जज गेस्ट हाउस के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लिया। रेसीडेंसी में जज गेस्ट हाउस भूमि पूजन के बाद सीएम यादव दशहरा मैदान में आयोजित ‘महापौर मेगा रोजगार मेला’ में शामिल हुए।
एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार जल गंगा संवर्धन सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि केन-बेतवा लिंक और कूनो परियोजना जैसे कार्य निरंतर प्रगति पर हैं। इसके साथ ही उन्होंने ताप्ती नदी के संरक्षण को लेकर महाराष्ट्र सरकार के साथ हुए समझौते की जानकारी दी और बताया कि इस परियोजना से करीब डेढ़ लाख हेक्टेयर भूमि के किसान लाभान्वित होंगे।
दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्वलन कर महापौर मेगा रोजगार मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, रमेश मेंदोला और नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राफेल पर उठे थे सवाल – CM डॉ मोहन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम केंद्र सरकार की रक्षा नीति और रोजगार योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि देश आज आत्मविश्वास और तकनीक के नए युग में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही सभी विभागों को आपस में जोड़कर संभाग और जिला स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में तेज़ी से कार्य शुरू किया है।
सीएम ने कहा, आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा और विश्वास से देख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जनता के हितों की रक्षा कर रही है। और यदि कोई राष्ट्र भारत के खिलाफ नापाक मंशा रखता है, तो उसे माकूल जवाब भी मिलता है।
राफेल पर उठे सवाल, लेकिन अब वही दे रहे जवाब
मुख्यमंत्री ने राफेल लड़ाकू विमानों का उल्लेख करते हुए कहा, जब केंद्र सरकार ने राफेल खरीदे थे, तब तमाम सवाल खड़े किए गए थे। लेकिन आज वही राफेल हमारे दुश्मनों के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं और सेना को मिली फ्री हैंड नीति ने आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई संभव की है।
सीएम मोहन ने उन्होंने इसे भारत की नई तकनीक, सैन्य शक्ति और आत्मविश्वास का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा ‘भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई भारत को छेड़ता है, तो उसे छोड़ा भी नहीं जाता।’
जो आंकड़ा दिया था, उससे ज्यादा युवाओं ने किया रजिस्ट्रेशन
दशहरा मैदान में आयोजित महापौर मेगा रोजगार मेले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी संख्या में पहुंचे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस मेले में जितने युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था, उससे कहीं अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है और इंटरव्यू प्रक्रिया में भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया है। मुख्यमंत्री ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा, ‘इंदौर जो भी करता है, अलग और बेहतर करता है। यह शहर नवाचार और परिणामों के लिए जाना जाता है।’
प्रदेश को रोजगार और समृद्धि की ओर ले जाने का संकल्प
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि सरकार बनने के बाद सभी विभागों को एकजुट कर जिला और संभाग स्तर पर रोजगार सृजन के प्रयासों को गति दी गई है। राज्य सरकार युवाओं को स्थानीय स्तर पर नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने प्रदेश की आर्थिक प्रगति पर बात करते हुए कहा, 2002-03 में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय मात्र 11 हजार रुपये थी। भाजपा सरकार के कार्यकाल में यह बढ़कर 1 लाख 52 हजार रुपये हो चुकी है। हमारा लक्ष्य है कि 2047 तक इसे बढ़ाकर साढ़े 22 लाख रुपये तक पहुंचाया जाए।
समारोह में बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
महापौर मेगा रोजगार मेला के उद्घाटन समारोह में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने देश की युवा शक्ति और मजबूत नेतृत्व पर जोर देते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनाओं में युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। उसी दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी कार्य कर रहे हैं।
विजयवर्गीय ने कहा कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले को याद करते हुए कहा कि पहले के समय में हम सिर्फ संयुक्त राष्ट्र में शिकायत दर्ज कराते थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि देश पर हमला करने वालों को जवाब दिया जाएगा। विजयवर्गीय ने कहा, भारतीय सेना ने हाल ही में दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सीजफायर हमारी शर्तों पर हुआ है। यह निर्णय हमने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के सम्मान के चलते लिया, लेकिन यदि अब कोई हमला हुआ तो भारत घुसकर जवाब देगा।
तिरंगा यात्रा में भी लेंगे भाग
मुख्यमंत्री तिरंगा यात्रा में भी शामिल होंगे, जो बड़े गणपति से प्रारंभ होकर गोराकुंड, खजूरी बाजार होते हुए ऐतिहासिक राजबाड़ा तक जाएगी।
प्रशासन ने की तैयारियां
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त व अन्य अधिकारियों ने रेसीडेंसी कोठी, दशहरा मैदान, सिरपुर और कनाड़िया क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।