Advertisment

इंदौर में ब्रिज‌ का नाम फूटी कोठी‌ रखने से बंजारा समाज नाराज: कैलाश विजवर्गीय ने माइक थामकर इस तरह संभाला मोर्चा

CM Mohan Yadav: इंदौर में सोमवार को चार फ्लाईओवर का एकसाथ लोकार्पण हुआ। इस दौरान बंजारा समाज के लोग नाराज हो गए।

author-image
Rohit Sahu
इंदौर में ब्रिज‌ का नाम फूटी कोठी‌ रखने से बंजारा समाज नाराज: कैलाश विजवर्गीय ने माइक थामकर इस तरह संभाला मोर्चा

CM Mohan Yadav: इंदौर में सोमवार को चार फ्लाईओवर का एकसाथ लोकार्पण हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भंवरकुआं, फूटी कोठी फ्लाईओवर और खजराना व लवकुश चौराहे के फ्लाईओवर की एक-एक भुजा का उद्घाटन किया। इस दौरान बंजारा समाज के लोग नाराज हो गए और बीच सभा में उठ खड़े हुए और हंगामा शुरू कर दिया। जिसे देख सीएम मोहन यादव असहज हो गए। आखिरकार कैलाश विजयवर्गीय को मंच संभालना पड़ा और उन्होंने समाज के लोगों को शांत कराया।

Advertisment
ब्रिज के नाम को लेकर किया हंगामा

दरअसल बंजारा समाज के लोग फूटी कोठी ब्रिज का नाम संत सेवालाल महाराज पर रखने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों को समझाया और शांत कराया। साथ ही उन्होंने कहा कि चौराहे और ब्रिज का नाम संत सेवालाल महाराज होगा, न कि फूटी कोठी। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने भी यह बात दोहराई।

सीएम बोले संत सेवालाल के नाम पर ही होगा चौराहा

हंगामें के बाद सीएम ने कहा कि जिसके भाग्य फूटे, वो फूटी कोठी याद करे। संत सेवालाल महाराज के नाम पर ब्रिज की सौगात दी है। और यही नाम रहेगा सौगात का सिलसिला और बढ़ता जाएगा।

यह भी पढ़ें: HC ने नाबालिग रेप पीड़िता को दी गर्भपात की अनुमति: डॉक्टरों बोले अधिनियम का उल्लंघन, कोर्ट ने कहा ये बच्ची पर होगा आघात

Advertisment
इसके बाद सीएम ने पढ़े बंजारा समाज के कसीदे

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1845844877453693050

विरोध प्रदर्शन के बाद सीएम मोहन यादव ने बंजारा समाज के कसीदे पढ़ना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा बंजारा समाज ने जो किया वह अमूल्य है। बता दें सभा के दौरान बंजारा समाज का विरोध देखा गया था। समाज के लोगों का कहना है कि जब फूटी कोठी ब्रिज का नाम संत सेवालाल के नाम पर रखना था, तो फिर फूटी कोठी क्यों नाम दिया गया?

यह भी पढ़ें: Weather Update: MP में 3 दिन छाए रहेंगे बादल,मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट,अगले हफ्ते बढ़ेगी ठंड

CM Mohan Yadav Four Flyover Banjara Samaj Sant sevalal bridge
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें