हाइलाइट्स
- इंदौर के राजवाड़ा में कल मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक
- मंत्री विजय शाह की बैठक में उपस्थिति पर असमंजस
- देवी अहिल्याबाई जयंती के अवसर पर हो रही बैठक
Indore Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कल मंगलवार 20 मई को इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी। यह कैबिनेट बैठक देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की जा रही है। सबस अहम यह कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह के मीटिंग में शामिल पर अभी भी असमंजस बना हुआ है।
देवी अहिल्याबाई जयंती पर इंदौर में कैबिनेट बैठक
देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के शुभ अवसर पर मंगलवार 20 मई 2025 को इंदौर के राजवाड़ा में पहली बार मोहन यादव सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक होने जा रही है। जिसमें सीएम मोहन यादव और सभी मंत्री शामिल होंगे। बैठक में प्रशासनिक और विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य मंत्रीगण इंदौर के प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। यह बैठक इंदौर के लिए सांस्कृतिक और विकासात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
जिला प्रशासन ने की बैठक को लेकर तैयारियां
महापौर पुष्यमित्र भार्गव और बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि इस बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। मंत्रिमंडल की बैठक के साथ-साथ मुख्यमंत्री के प्रस्तावित विशेष कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा भी तैयार की गई है। सीएम मोहन यादव रविवार की रात में मंत्रिमंडल के साथ इंदौर पहुंच रहे हैं। राजवाड़ा परिसर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की विशेष तैयारियां की गई, बैठक को लेकर प्रशासन सतर्क है।
ये खबर भी पढ़ें… 8000 पेड़ों की कटाई के खिलाफ आंदोलन: भोपाल में पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर बचाने का संकल्प, सड़क चौड़ीकरण का विरोध
प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे सीएम मोहन
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंत्रीमंडल के साथ लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में माता अहिल्या पर आधारित नाटक का मंचन भी देखेंगे। साथ ही वे सराफा बाजार चौपाटी भी जाएंगे। वे मंत्रियों के साथ इंदौर में चल रहे प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal Hit and Run Case: स्कार्पियो चला रहे नाबालिग ने स्कूटी को मारी टक्कर, बैंक मैनेजर की मौत, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
Bhopal Hit and Run Case: राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग स्कॉर्पियो चालक ने स्कूटी सवार बैंक मैनेजर को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एचडीएफसी बैंक की मैनेजर अमृता ओमकार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब अमृता ऑफिस जा रही थीं। इस हादसे के बाद अमृता की चार साल की बेटी और पति पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ है। वह एचडीएफसी बैंक शक्ति नगर ब्रांच में मैनेजर थीं। अब मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…