Advertisment

अहिल्या वाहिनी महिला बाइक रैली: भोपाल में CM मोहन यादव ने शौर्य स्मारक से भव्य आयोजन को दिखाई हरी झंडी, देखें तस्वीरें

Ahilya Vahini Mahila Bike Rally: भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 'अहिल्या वाहिनी' महिला बाइक रैली को शौर्य स्मारक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

author-image
Shashank Kumar
Ahilya Vahini Mahila Bike Rally:

Ahilya Vahini Mahila Bike Rally:

Ahilya Vahini Mahila Bike Rally: राजधानी भोपाल में शुक्रवार 30 मई को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल देखने को मिली जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शौर्य स्मारक से 'अहिल्या वाहिनी' प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली सुबह 9 बजे शुरू हुई जिसमें सैकड़ों महिला बाइकर्स ने भाग लिया। बता दें, यह वाहन रैली शौर्य स्मारक से शुरू होकर न्यू मार्केट से रोशनपुरा, डिपो चौराहा, अटल पथ से वापस होते हुए शौर्य स्मारक पर समाप्त होगी।

Advertisment

[caption id="attachment_828256" align="alignnone" width="1136"]Ahilya Vahini Mahila Bike Rally महिला बाइक रैली से पहले की तस्वीर[/caption]

[caption id="attachment_828255" align="alignnone" width="1136"]Ahilya Vahini Mahila Bike Rally महिला बाइक रैली से पहले की तस्वीर[/caption]

नारी सशक्तिकरण का परिचय

इस दौरान CM मोहन ने महिलाओं को माता अहिल्या का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने एक सशक्त महिला के रूप में उभरकर नारी सशक्तिकरण का परिचय दिया। सीएम ने यह भी बताया कि माता अहिल्याबाई  ने अपने शासनकाल में एक मां, बहु और एक महारानी के रूप में काम किया और ठीक उसी तरह हमारी बहनें भी इस बाइक रैली के माध्यम से नारी सशक्तिकरण का उदाहरण देंगी।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="4160"]cm mohan yadav deep prajwallan मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को शौर्य स्मारक में अहिल्या वाहिनी की बाइक रैली शुभारंभ और महिला प्रतिभागियों से संवाद कार्यक्रम में सहभागिता की।[/caption]

गौरतलब है, कल यानी 31 मई 2025 शनिवार को अहिल्याबाई के 300वीं जयंति पर पीएम मोदी भोपाल आने वाले हैं और इस दौरान महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन का आयोजन होना है, इससे पहले यह आयोजन तैयारी का एक हिस्सा है।

मां तुझे प्रणाम योजना की प्रतिभागी भी शामिल रही

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 'मां तुझे प्रणाम' योजना की महिला प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस योजना के तहत ग्वालियर-चंबल संभाग की 90 युवतियों को भोपाल भ्रमण पर भेजा गया है, जहां वे शौर्य स्मारक, मानव संग्रहालय, भोजपुर, साँची, वन विहार और अन्य ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगी।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="4160"]Ahilya Vahini Mahila Bike Rally मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शौर्य स्मारक से "माँ तुझे प्रणाम" योजना के तहत ग्वालियर-चंबल संभाग की 90 युवतियों दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के लिए रवाना किया।[/caption]

'मां तुझे प्रणाम' योजना की शुरुआत साल 2013 में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा की गई थी, जिसके तहत अब तक 1,667 युवाओं को भारत की सीमाओं और ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा कराई जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने लिया सलामी, महिलाओं से किया संवाद

रैली (Ahilya Vahini Mahila Bike Rally) के शुभारंभ से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस बैंड की धुन पर सलामी ली और भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने महिला प्रतिभागियों से संवाद करते हुए उन्हें उत्साहवर्धक संबोधन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, “आज की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। यह रैली महिला आत्मबल, नेतृत्व और राष्ट्र सेवा की भावना का प्रतीक है।”

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="4160"]Ahilya Vahini Mahila Bike Rally मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को शौर्य स्मारक में अहिल्या वाहिनी की बाइक रैली शुभारंभ अवसर पर सलामी लेते हुए[/caption]

शौर्य स्मारक बना ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी

शौर्य स्मारक परिसर में सुबह से ही जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला। रैली में हिस्सा ले रहीं महिलाओं ने तिरंगा झंडा थामे देशभक्ति के नारों के साथ राजधानी की सड़कों पर रैली निकाली। इस आयोजन ने प्रदेश में महिला जागरूकता और सशक्तिकरण को नई दिशा दी है।

इससे पहले डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर पुलिस बैंड की धुन के साथ स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने सलामी लेने के बाद शौर्य स्मारक स्थित भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ।

[caption id="attachment_828272" align="alignnone" width="1142"]Ahilya Vahini Mahila Bike Rally मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर पुलिस बैंड की धुन के साथ स्वागत किया गया।[/caption]

ये भी पढ़ें:  MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 36 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम?

आयोजन में ये रहे मौजूद

'अहिल्या वाहिनी' रैली केवल बाइकर्स का समूह नहीं, बल्कि महिलाओं की एकजुटता, नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक बनी। मुख्यमंत्री की उपस्थिति और संबोधन ने इस आयोजन को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया। इस भव्य आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री कृष्णा गौर, पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना और अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  Indore: करणी सेना की पराक्रम यात्रा में गरजीं साध्वी प्रज्ञा, कहा-'गाय काटना तुम्हारा धर्म है, तो तुम्हें काटना हमारा'

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
cm Mohan Yadav bhopal Ahilya Vahini Women Bike Rally Chief Minister Mohan Yadav Rally Women Bikers Bhopal Shaurya Smarak Bike Rally Women Empowerment Program Madhya Pradesh Women Bike Rally Ahilya Vahini Mahila Bike Rally
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें