हाइलाइट्स
- विदेश यात्रा के बाद भोपाल लौटे सीएम मोहन यादव।
- दुबई और स्पेन यात्रा के दौरान हुए कई महत्वपूर्ण MoU।
- सीएम बोले- युवाओं को मिलेगा रोजगार, बढ़ेगा निवेश।
CM Mohan Yadav Dubai Spain tour: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सात दिवसीय विदेश यात्रा के बाद रविवार को भोपाल लौटे। इस यात्रा को उन्होंने सफल और महत्वपूर्ण यात्रा बताया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि दुबई और स्पेन की यह यात्रा मध्यप्रदेश के लिए भी बेहद फायदेमंद रही है। इस दौरे में कई महत्वपूर्ण निवेश प्रस्तावों और समझौता ज्ञापनों (MoU) पर सहमति बनी है।
सात दिन की विदेश यात्रा लौटे सीएम मोहन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई और स्पेन की अपनी सात दिवसीय विदेश यात्रा को अब तक की सबसे बेहतरीन यात्रा बताया। भोपाल लौटने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह दौरा राज्य के उद्योग और व्यापार क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बढ़ी भारत की साख
मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत की साख तेजी से बढ़ रही है। इसी साख के चलते अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर रुचि दिखाई है।”
कई कंपनियों से हुए MoU
इस यात्रा के दौरान दुबई और स्पेन में कई ग्लोबल कंपनियों से मुलाकातें हुईं, जिनके साथ अनेक MoU साइन किए गए। इन समझौता ज्ञापनों के ज़रिए राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इन निवेश प्रस्तावों से न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोज़गार के नए रास्ते भी खुलेंगे। सरकार इन समझौतों को धरातल पर लाने के लिए ठोस रणनीति के साथ काम करेगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
High Security Registration Plates: क्या आपके वाहन की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट टूट गई है?, जानें HSRP बनाने की प्रोसेस
देश भर में वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में हाई रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगवाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई हो रही है। अगर आपके वाहन में यह नंबर प्लेट नहीं लगी है या टूटी हुई है, तो लगवा लीजिए नहीं चालान कटेगा और आपका वाहन जब्त भी हो सकता है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…