Advertisment

CM Mohan Yadav: दुबई-स्पेन दौरे से लौटे सीएम मोहन, बोले-भोपाल से दुबई की सीधी फ्लाइट्स, MP में शूट होंगी स्पेनिश फिल्में

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सात दिवसीय विदेश यात्रा के बाद रविवार को भोपाल लौटे। उन्होंने बताया कि दुबई और स्पेन के दौरे में कई महत्वपूर्ण निवेश प्रस्तावों और कंपनियों के साथ MoU हुए हैं।

author-image
Vikram Jain
CM Mohan Yadav: दुबई-स्पेन दौरे से लौटे सीएम मोहन, बोले-भोपाल से दुबई की सीधी फ्लाइट्स, MP में शूट होंगी स्पेनिश फिल्में

हाइलाइट्स

  • विदेश यात्रा के बाद भोपाल लौटे सीएम मोहन यादव।
  • दुबई-स्पेन की कंपनियां एमपी में 11 हजार करोड़ निवेश करेगी।
  • सीएम बोले- युवाओं को मिलेगा रोजगार, एमपी में बढ़ेगा निवेश।
Advertisment

CM Mohan Yadav Dubai Spain tour: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सात दिवसीय विदेश यात्रा के बाद रविवार को भोपाल लौटे। इस यात्रा को उन्होंने सफल और महत्वपूर्ण यात्रा बताया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि दुबई और स्पेन की यह यात्रा मध्यप्रदेश के लिए भी बेहद फायदेमंद रही है। इस दौरे में कई महत्वपूर्ण निवेश प्रस्तावों और समझौता ज्ञापनों (MoU) पर सहमति बनी है।

सीएम मोहन यादव ने दुबई और स्पेन की अपनी विदेश यात्रा को अब तक की सबसे बेहतरीन यात्रा बताया। भोपाल लौटने के बाद उन्होंने कहा कि यह दौरा राज्य के उद्योग और व्यापार क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

सात दिन की विदेश यात्रा लौटे सीएम मोहन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को दुबई और स्पेन की सात दिवसीय यात्रा पूरी कर भोपाल लौटे। स्टेट हैंगर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश को दुबई और स्पेन की कंपनियों से कुल 11 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव (MOU) किए गए हैं।

Advertisment

भोपाल से दुबई की डायरेक्ट फ्लाइट्स की तैयारी

उन्होंने कहा कि इस दौरे ने राज्य को वैश्विक निवेश का नया द्वार खोलने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि अमीरात एयरलाइंस ने भोपाल से दुबई के लिए सीधी उड़ान शुरू करने में रुचि दिखाई है। राज्य सरकार की नई एविएशन नीति के तहत प्रति उड़ान 15 लाख रुपये तक की सहायता देने का प्रावधान है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि स्पेन के फिल्म निर्देशक मध्यप्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को लेकर उत्साहित हैं, जिससे राज्य में फिल्म पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

दुबई और स्पेन में निवेश प्रस्ताव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई और स्पेन यात्रा के दौरान निवेश के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि इस दौरे में कुल 22 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से विस्तार से चर्चा की गई, जिसके परिणामस्वरूप 11,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव (MOU) साइन किए गए। केवल दुबई में ही 5,701 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जो प्रदेश की औद्योगिक प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा: विदेश दौरे से लौटते ही CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, इस दिन आएंगे 27वीं किस्त के ₹1500

Advertisment

पर्यटन, उद्योग पर विचार-विमर्श

सीएम ने आगे बताया कि दुबई में 22 अरब देशों के प्रतिनिधियों से भी व्यापक स्तर पर चर्चा हुई। इन बैठकों में पर्यटन, उद्योग, और निवेश को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। विशेष रूप से आध्यात्मिक पर्यटन (Spiritual Tourism) को लेकर कई देशों ने रुचि दिखाई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दुबई स्थित भव्य इस्कॉन मंदिर का भी दौरा किया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि यह दौरा मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश और सांस्कृतिक साझेदारी की ओर अग्रसर करता है।

भारत से गहरे मेल वाली स्पेन की संस्कृति

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पेन यात्रा के अनुभव साझा करते हुए बताया कि स्पेन की संस्कृति भारतीय परंपराओं से काफी हद तक मेल खाती है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में स्पेन छठवां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है, जिससे यह यात्रा और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। इस दौरान मध्यप्रदेश के उद्योगपतियों और स्पेन के बिजनेस प्रतिनिधियों के बीच व्यापारिक संवाद स्थापित किया गया, जिससे दोनों पक्षों को तकनीक, उत्पादन और निवेश के नए अवसरों की पहचान मिली। खास बात यह रही कि कपास उत्पादक किसानों के लिए प्रशिक्षण की योजना भी बनी है, जिससे प्रदेश के किसान अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक से अवगत हो सकेंगे।

ये खबर को भी पढ़ें...स्पेन से लौटते ही ससुराल पहुंचे सीएम मोहन यादव, रीवा पहुंचकर ससुर ब्रह्मानंद यादव को दी श्रद्धांजलि

Advertisment

‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ कार्यक्रम में दिखा अपार उत्साह

दुबई में आयोजित ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ कार्यक्रम को अप्रत्याशित प्रतिक्रिया मिली। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रवासी भारतीयों ने हिस्सा लिया और भारी उत्साह के चलते आयोजकों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तक बंद करनी पड़ी। कार्यक्रम के माध्यम से दुबई में बसे भारतीय समुदाय, विशेष रूप से इंदौर के मूल निवासियों से मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई। उन्होंने मध्यप्रदेश की विकास योजनाओं और निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा की, जिससे प्रवासी भारतीयों में राज्य से जुड़ाव और गहराया।

मध्यप्रदेश में बनेगी स्पेनिश फिल्में

मुख्यमंत्री ने 16 से 19 जुलाई तक स्पेन की यात्रा को "अद्भुत और प्रेरक" बताया। स्पेन की सरकार और उद्योग जगत मध्यप्रदेश के विकास कार्यों से काफी प्रभावित दिखा। इसी विश्वास के साथ दोनों पक्षों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते (MOU) हुए। स्पेनिश फिल्म निर्देशकों ने मध्यप्रदेश में फिल्मों की शूटिंग में गहरी रुचि जताई है, जिससे राज्य में फिल्म पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बार्सिलोना में 3,800 करोड़ रुपये के संभावित निवेश पर बातचीत हुई, जो राज्य के औद्योगिक विकास के लिए अहम मानी जा रही है।

उन्होंने ने बताया कि भेल जैसे प्रमुख औद्योगिक संस्थानों और राज्य के निवेशकों को भी यात्रा में साथ ले जाया गया, ताकि वे वहां के निवेशकों से मिलकर तकनीकी आदान-प्रदान कर सकें। यह पहल ‘सीखो और सिखाओ’ की भावना के साथ हुई, जिसमें दोनों देशों की कार्यशैली और नवाचारों को समझने पर ज़ोर रहा। कृषि क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई – स्पेन में हाईब्रिड पेड़ों, फलों और सब्जियों की उन्नत खेती तथा फूड प्रोसेसिंग व ट्रांसपोर्ट तकनीक का अवलोकन किया गया।

युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ

मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इन निवेश प्रस्तावों से न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोज़गार के नए रास्ते भी खुलेंगे। सरकार इन समझौतों को धरातल पर लाने के लिए ठोस रणनीति के साथ काम करेगी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

publive-image

High Security Registration Plates: क्या आपके वाहन की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट टूट गई है?, जानें HSRP बनाने की प्रोसेस

देश भर में वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। मध्‍यप्रदेश समेत कई राज्यों में हाई रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगवाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई हो रही है। अगर आपके वाहन में यह नंबर प्लेट नहीं लगी है या टूटी हुई है, तो लगवा लीजिए नहीं चालान कटेगा और आपका वाहन जब्‍त भी हो सकता है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

investment in madhya pradesh CM Mohan Yadav Industrial Development Employment Generation CM Mohan Yadav Dubai tour CM Mohan Yadav spain tour MoU signed Global companies Foreign investment Youth opportunities CM Mohan Yadav Return to Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें