हाइलाइट्स
-
मणिशंकर अय्यर के बयान पर गरमाई सियासत
-
सीएम मोहन ने किया अय्यर के बयान पर कटाक्ष
-
पाकिस्तान इतना ही पसंद है तो वहीं जाकर चुनाव लड़ो- CM
Lok Sabha Chunav 2024: मणिशंकर अय्यर के बयान पर राजनीति गर्माती ही जा रही है, आपको बता दें कि अय्यर के बयान कटाक्ष करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) यहां लड़ रहे हैं और समर्थन पाकिस्तान से ले रहे हैं। पाकिस्तान से आपका क्या लेना देना? अगर पाकिस्तान इतना ही पसंद है तो वहीं जाकर चुनाव लड़ो, हिंदुस्तान में क्यों लड़ रहे हो?
मणिशंकर अय्यर के बयान पर सियासत गर्म: CM मोहन ने कहा- पाकिस्तान इतना ही पसंद है तो वहीं जाकर चुनाव लड़ो #ManiShankarAiyar #CMMohanYadav #LokSabhaChunav2024
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/OEilAFwujE pic.twitter.com/vqJxv01OjA
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 11, 2024
अब हिंदुस्तान का बदलता दौर है- सीएम मोहन
सीएम यादव ने कहा कि पाकिस्तान ने लगातार देश को अस्त-व्यस्त किया था। लेकिन अब हिंदुस्तान का बदलता दौर है। इसके लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं।
देश के प्रधानमंत्री G-20 की अध्यक्षता करते हैं, तो विश्व के धनी देशों के नेता मोदी जी के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए लालायित रहते हैं। तब हर भारतवासी का सीना 56 इंच का हो जाता है।
ये खबर भी पढ़ें: मई में टूटेगा रिकॉर्ड: MP के इन जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरने का अलर्ट, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
सरकार बनाने के बाद खत्म किया आतंकवाद- CM
आगे सीएम मोहन ने कहा कि 2014 में पीएम मोदी ने सरकार (Lok Sabha Chunav 2024) बनाने के बाद आतंकवाद को खत्म किया। साल 2019 के चुनाव के बाद देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से 5वें स्थान पर लेकर आए।
जो अंग्रेज सालों तक हम पर राज करते रहे, उन्हें पीछे छोड़ दिया। पीएम मोदी ने अपना पूरा जीवन देश सेवा के लिए समर्पित कर दिया। वे राजा हरिश्चंद्र की बनारस को गौरान्वित कर रहे है।
उन्होंने कहा कि महाकाल महालोक और अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात् अब मथुरा में श्री कृष्ण जी भी मुस्कुराएंगे। उन्होंने कहा कि जानापाव को तीर्थ के रूप में विकसित करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: इसे मां नहीं कह सकते: महिला सरपंच ने अपनी 3 साल की बेटी को टाइगर रिजर्व में छोड़ा, 3 दिन बाद मिला शव फिर हुआ ये खुलासा