CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है – इंदौर, उज्जैन, देवास, और धार को मिलाकर एक महानगर बनाया जाएगा! यह परियोजना इन शहरों को वाणिज्यिक और व्यापारिक दृष्टि से मध्य प्रदेश का हब बनाने के लिए है। सीएम ने कहा है कि इंदौर और उज्जैन के बीच की दूरी महज 32 किमी है, और एयर डिस्टेंस के हिसाब से देखा जाए तो ये दोनों शहर अलग नहीं हैं। बता दें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार, 17 नवंबर को देवास के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर दिल्ली से वर्चुअली संबोधित करते हुए महानगर बनाने की बात कही।
9वां सिंथेटिक ट्रैक देवास में
मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने अकोला, महाराष्ट्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देवास में सिंथेटिक ट्रैक के वर्चुअल भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आधुनिक खेल अधोसंरचना के रूप में कुल 8 सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक बनाए गए हैं और देवास में 9वां सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक बनेगा। जिसमें 400 मीटर का 8 लेन का सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक होगा, जो एथेलेटिक खेलों के लिए खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश बीजेपी में नया पद: पार्टी ने पहली बार बनाया वॉट्सएप प्रमुख, जानें किसे मिली जिम्मेदारी, क्या होगा काम
114 खेल Infrastructure होंगे डेवलप
मध्य प्रदेश में खेल अधोसंरचना का विकास तेजी से हो रहा है। अब तक 114 खेल अधोसंरचनाएं तैयार हो चुकी हैं, जबकि 30 और निर्माणाधीन हैं। इनमें 8 सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक शामिल हैं, और देवास में बन रहा ट्रैक प्रदेश का 9वां सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक होगा। इसके अलावा, इंदौर, रतलाम, और छतरपुर में तीन और ट्रैक स्वीकृत किए गए हैं। “वन डिस्ट्रिक्ट – वन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स” योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और खेल के क्षेत्र में प्रदेश का विकास होगा।
यह भी पढ़ें: पोती को MBBS में प्रैक्टिकल के नहीं मिली थी डेड बॉडी: दादा ने किया देहदान, किसान की मौत पर GR मेडिकल को सौंपी बॉडी