/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/CM-Called-Emergency-Meeting.webp)
CM Called Emergency Meeting
CM Called Emergency Meeting: मध्यप्रदेश हो रही भारी बारिश के कारण जन जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। इस स्थिती को सुधारने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई। आपको बता दें कि इस बैठक में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति से बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई है।
इस बैठक में सीएम ने दिए है कि जिलों में अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त की जाए। इसके साथ ही यदि किसी व्यक्ति या परिवार की जनधन की हानि होती है ता उसे तत्काल 4 लाख रुपए की सहायता की जाए।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1834121981421130157
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ये कहा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि वर्षा का चक्र बदलने के कारण सितंबर माह में जितनी वर्ष होनी चाहिए उससे अधिक हो रही है। अति वर्षा के बावजूद भी जनजीवन सामान्य रहे। इसके लिए समय रहते आवश्यक सावधानियां बरतते हुए बचाव के कार्य किए जाएं।
निचली बस्तियों में रहने वालों को समय रहते सतर्क किया जाए और आवश्यकता अनुसार उन्हें राहत कैंपों में शिफ्ट किया जाए। जिन रपटों और पुलों पर पानी है वहां तत्काल आवश्यक सावधानी व सतर्कता बढ़ाई जाए। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि अति वर्षा के प्रभाव से हुई जनहानि और पशु हानि की स्थिति में राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
सीएम ने की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सभी कलेक्टरों जनहानि की स्थिति में चार-चार लाख रुपए की सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा कर कलेक्टरों को तत्काल राशि परिजन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहां की जहां पर भी बाढ़ के पानी में लोग फंसे हैं उन्हें हेलीकॉप्टर की सहायता से एयरलिफ्ट करने की तत्काल व्यवस्था की जाए। पुराने जीर्ण क्षीर्ण भवनों को चिन्हित कर सुरक्षात्मक व्यवस्था की जाए और आवश्यकता होने पर निवासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए।
सीएम ने कि समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़ और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में फसलों को हुए नुकसान और राहत कार्यों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में संभागीय आयुक्त, आईजी, कमिश्नर ऑफ पुलिस, जिला कलेक्टर, और एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से हिस्सा लिया। सीएम ने प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से राहत कार्यों को बढ़ाने और प्रभावित किसानों की मदद के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1834104934138347996
ये अधिकारी रहे शामिल
बैठक में डीजीपी/ डी जी होम गार्ड/ अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव, जल संसाधन, गृह, पंचायत एवम ग्रामीण विकास, लोक निर्माण विभाग, नगरीय विकास एवं आवास, राजस्व, लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनसंपर्क वीडियों कॉलिंग के माध्यम से जुडेंगे।
भारी बारिश पर सीएम ने की चर्चा
प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बन गए हैं, और लोगों के घरों में पानी घुसने से आम जनजीवन पर बड़ा असर पड़ रहा है। इस संकट से निपटने और प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के इंतजामों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। इस बैठक में बारिश से उत्पन्न स्थिति और राहत कार्यों पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें- Datia Fort Wall Collapse: दतिया में गिरी किले की दीवार, 2 लोगों की गई जान, 9 लोगों के दबे होने की खबर, रेस्क्यू जारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें