/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/manya-thumbnail-2-Recovered-7.webp)
हाइलाइट्स
मोहन यादव लेकर आए 2 फीट हाइट वाली पुंगनूर गाय
भारत में इस प्रजाति की केवल 13275 गाय शेष हैं
इस गाय के दूध में 8 प्रतिशत तक फैट होता है
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुंगनूर गाय की तस्वीरें पोस्ट की। सीएम हाउस की इन तस्वीरों में मुख्यमंत्री गाय का दुलार करते हुए नजर आ रहे हैं। सीएम मोहन ने इस गाय को आंध्र प्रदेश से मंगाया है. बता दें भारत में विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुकी इस गाय (Punganur Cow Breed) की प्रजाति आंध्र प्रदेश में पाई जाति हैं. 2 से 4 फिट हाइट वाली इस गाय के दूध का घी 50 हजार रुपए किलो तक बिकता है.
CM मोहन ने किया पुंगनूर गाय का दुलार: 10 लाख तक कीमत, 50 हजार रुपए Kg मिलता है इस गाय का घी@DrMohanYadav51#MPNews#MadhyaPradesh#MadhyaPradeshNews#cmmohanyadav#Punganurcattlepic.twitter.com/8rXyV6Srqz
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 20, 2024
सीएम ने ट्विटर पर शेयर किया पोस्ट
CM Mohan Yadav ने इस तस्वीर को एक्स पर शेयर कर लिखा- आज निवास पर विशेष प्रजाति की पुंगनूर गाय और नंदी का आंध्र प्रदेश से आगमन हुआ है। गौमाता 'मीरा' और नंदी महाराज 'गोपाल' जी का हार्दिक स्वागत है।
छोटे पैर और छोटे कद की पुंगनूर नस्ल (Punganur Cow Breed) की गाय विलुप्त होने की कगार पर थी, लेकिन पीएम मोदी की प्रेरणा से अब इस नस्ल की गाय के अब न सिर्फ आंध्र प्रदेश बल्कि देश के अन्य स्थानों पर भी संरक्षण के प्रयास हो रहे हैं।
आज अत्यंत शुभ दिन है, मंगल बेला है, जब सौभाग्य से निवास पर विशेष प्रजाति की पुंगनूर गाय और नंदी का आंध्र प्रदेश से आगमन हुआ है। गौमाता की सेवा से जीवन धन्य करना परम पुण्यदायक है। निवास पर गौमाता 'मीरा' और नंदी महाराज 'गोपाल' जी का हार्दिक स्वागत है।
निवास पर लक्ष्मी नामक गौमाता… pic.twitter.com/oLSIwpQZxg
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 20, 2024
पुंगनूर गाय की ये है खासियत
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/punganur-cow-pm-narendra-modi.jpeg)
आपको बता दें कि पुंगनूर गाय (Punganur Cow Breed) एक विशेष प्रजाति की गाय है। इसका कद 2 से 4 फिट के बीच में होता है। छोटे कद की ये गाय आंध्र प्रदेश में पाई जाती है। इसकी खासियत का अंदाजा आप ऐसे ही लगा सकते हैं कि इस गाय का घी 50 हजार रुपए किलोग्राम तक मिलता है। इस गाय की शुरूआती कीमत ही 10 लाख रुपए से शुरू होती है। पीएम मोदी भी इस गाय को पालने और इसके संरक्षण के लिए प्रेरित करते आ रहे हैं.
संबंधित खबर: कुत्ते की जगह पालें पुंगनूर गाय: ड्राइंग रूम में भी रह लेगी, 5 किलो चारे में देगी इतना दूध; MP सीएम के पास भी यही गाय
विलुप्ती की कगार पर है गाय
/bansal-news/media/post_attachments/sites/visualstory/wp/2023/06/pungnoor-cow-pics.jpg)
2019 में की गई 20वीं पशुधनसंगणना और एनबीएजीआर के डाटा के अनुसार पुंगनूर गोय की संख्या देश में 13275 है. यह देश में सबसे कम संख्या वाली नस्लों में तीसरे नंबर है. 2020 में इस गाय के संरक्षण के लिए आंध्रा सरकार ने 69 करोड़ का बजट रखा था.वहीं पुंगनूर गाय के दूध के गुण की बात करें तो इसके दूध में 8 प्रतिशत तक फैट पाया जाता है. जबकि अन्य गाय के दूध में केवल 3 से 5 प्रतिशत ही फैट पाया जाता है.
यह भी पढ़ें: Raigarh Lok Sabha Seat: रायगढ़ में BJP का किला ढहाने Congress अपना वनवास कर पाएगी खत्म, जानें क्या है जातीय समीकरण?
समुद्र मंथन में निकली थी ये गाय
आंध्र प्रदेश के लोगों की मान्यता है कि इस गाय की प्राप्ति समुद्र मंथन से हुई थी. समुद्र मंथन में जो दुर्लभ चीजें निकलीं थी उसमें से एक सुरभि गाय भी थी. इसी सुरभि गाय को वेद पुराणों में कामधेनु कहा जाता है. आंध्रावासी मानते हैं कि पुंगनूर गाय उसी सुरभि गाय का स्वरूप होती हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें